साल 2024 के आखिरी महीने में कुछ ऐसे IPO आए हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इन्हीं में से एक IPO है चेन्नई स्थित मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी Toss The Coin का. 17 दिसंबर को लिस्ट होने वाले इस IPO की ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस वक्त यह IPO निवेशकों को डबल मुनाफा दे सकता है. यानी, जिन भी लोगों को यह IPO अलॉट हुआ होगा उनका पैसा लिस्टिंग के दिन ही डबल हो जाएगा. चलिए, अब कंपनी और IPO के बारे में विस्तार से जानते हैं.


कितना है GMP


Toss The Coin का IPO निवेशकों के लिए जबरदस्त मुनाफे का संकेत दे रहा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अब बढ़कर 214 रुपये तक पहुंच गया है. इसका मतलब है कि यह IPO अपने प्राइस बैंड 182 रुपये के मुकाबले लगभग 396 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. अगर यही जीएमपी बरकरार रही तो निवेशकों को करीब 117.58% का प्रॉफिट लिस्टिंग के दिन ही होगा.


जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कहां होगा


Toss The Coin के IPO में कुल 504,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. इस IPO का प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसमें एक लॉट में 600 शेयर रखे गए हैं. आपको बता दें, कंपनी ने 9 दिसंबर को एंकर निवेशकों के जरिए 2.60 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी इस IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल माइक्रोसर्विसेज एप्लिकेशन के विकास और नए ऑफिसेज खोलने में करेगी.


जीएमपी की तेज रफ्तार


Toss The Coin के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 16 दिसंबर 2024 को 214 रुपये पर था. इसका मतलब साफ है कि लिस्टिंग के दिन यह 396 रुपये तक पहुंच सकता है. एक्सपर्ट के अनुसार, यह निवेशकों को दोगुने से अधिक मुनाफे का अवसर दे सकता है. हालांकि, ऐसा तभी होगा, जब लिस्टिंग के दिन भी जीएमपी यही रहेगी.


कंपनी करती क्या है


Toss The Coin एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना 2020 में हुई थी. यह कंपनी ग्राहकों को कस्टमाइज्ड मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी का काम, B2B टेक कंपनियों के लिए ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइन, सोशल मीडिया कैंपेन और GTM (गो टू मार्केट) रणनीतियां तैयार करना है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: Bitcoin Today Price: डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान, बिटकॉइन ने रचा दिया इतिहास, पहली बार 1 लाख डॉलर के पार पहुंची कीमत