शेयर बाजार (Stock Market) में इन दिनों एक स्टॉक की खूब चर्चा है. जिन-जिन लोगों को इस शेयर का आईपीओ मिला था और उन्होंने अगर इसे अब तक नहीं निकाला होगा तो सिर्फ 7 दिनों में वो मालामाल हो गए होंगे.


दरअसल, हम बात कर रहे हैं टॉस द कॉइन (Toss The Coin) की. यह शेयर जब से मार्केट में लिस्ट हुई है, उसके बाद से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है. 17 दिसंबर को लिस्ट होने वाले इस शेयर ने अब तक प्रति शेयर 100 रुपये का प्रॉफिट निवेशकों को दे दिया है.


कितने पर लिस्ट हुआ था शेयर


चेन्नई स्थित मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी Toss The Coin शेयर मार्केट में 17 दिसंबर को लिस्ट हुई थी. इसके प्राइस बैंड की बात करें तो वह 182 रुपये था, लेकिन लिस्टिंग के ही दिन इस शेयर की कीमत 363 रुपये पर चली गई. इसके बाद से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. आज भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और शेयर की कीमत 463 रुपये हो गई. यानी सात दिनों में 100 रुपये का मुनाफा हर शेयर पर.


504,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू था


Toss The Coin का जब IPO आया था तो यह 504,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू था. इस IPO का प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसमें एक लॉट में 600 शेयर रखे गए थे. कंपनी ने 9 दिसंबर को ही एंकर निवेशकों के जरिए 2.60 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे.


Toss The Coin करती क्या है


Toss The Coin चेन्नई की एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना 2020 में हुई थी. यह कंपनी अपने क्लाइंट्स को कस्टमाइज्ड मार्केटिंग सेवाएं देती है. कंपनी का काम, B2B टेक कंपनियों के लिए ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइन, सोशल मीडिया कैंपेन और गो टू मार्केट रणनीतियां तैयार करना है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)