Unclaimed Funds At Financial Institutions: बैंकों में 8 करोड़ से ज्यादा ऐसे खाते हैं जिसमें पिछले 10 साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया गया है और इन खातों में 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जमा पड़ा है. वित्त मंत्री नर्मला सीतारमण ने राज्यसबा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी है. 



राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सवाल पूछा था कि बैंकों म्यूचुअल फंड्स, प्रॉविडेंट फंड और बीमा कंपनियों के पास 82,000 करोड़ रुपये से ज्यादा अनक्लेमड फंड जमा है?  जिनके पैसे हैं उन्हें या फिर उनके नजदीकी रिश्तेदार को ये पैसे लौटाने के लिये सरकार क्या कदम उठा रही है? इस सवाल का जवाब देते हुये वित्त मंत्री ने बताया कि आरबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 तक   Scheduled Commercial Banks (SCBs) में कुल 8.13 करोड़ (8,13,34,849 ) खाते हैं जिसमें कुल 24,356 करोड़ रुपये जमा हैं. वहीं Urban Co-operative Banks (UCBs)में कुल 77 लाख ( 77,03,819) खाते हैं जिसमें 2,341 करोड़ रुपये जमा है. 


वित्त मंत्री ने बताया कि  Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI)से मिली जानकारी के मुताबिक जीवन बीमा कंपनियों में 31 मार्च 2021 तक कुल 22,043 करोड़ रुपये जमा हैं जिसका कोई दावेदार नहीं है. वैसे ही गैर-जीवन बीमा कंपनियों में  31 मार्च 2021 तक 1,241.81 करोड़ रुपये unclaimed deposits जमा है जिसका कोई दावेदार नहीं है. 


वित्त मंत्री के मुताबिक सेबी से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2021 तक म्यूचुअल फंड्स के पास 1590 करोड़ रुपये के अनक्लेमड रकम जमा है जिसमें 671.88 करोड़ रुपये  unclaimed redemption और 918.79 करोड़ रुपये unclaimed dividend के तौर पर जमा है. 


वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 26 के मुताबिक ये प्रावधान है कि साल के खत्म होने के 30 दिनों के भीतर सभी बैंकों को 31 दिसंबर तक 10 सालों से ऑपरेट नहीं किये गए बैंक खातों की जानकारी आरबीआई को देनी होती है.