नई दिल्लीः देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से छह के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जॉइंट रूप से 34,182.73 करोड़ रुपये की गिरावट आयी. टीसीएस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.


16 जून को खत्म हफ्ते में टॉप 10 कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी, एचयूएल, मारुति, इंफोसिस और ओएनजीसी को मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से नुकसान हुआ. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एसबीआई को जॉइंट रूप से 30,203,.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.


देश की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप देखें तो




  1. टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन सबसे ज्यादा 22,226.42 करोड़ रुपये घटकर 4,72,400.25 करोड़ रुपये रहा है.

  2.  मारूति सुजुकी इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5576.4 करोड़ रुपये घटकर 2,19,503.45 करोड़ रुपये पहुंच गया.

  3.  ओएनजीसी का एमकैप 2,951.64 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,14,122.53 करोड़ रुपये पहुंच गया.

  4.  इंफोसिस का एमकैप 1,872.01 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,16,027.65 करोड़ रुपये रहा.

  5.  एचयूएल की बाजार हैसियत 789.75 करोड़ रुपये घटकर 2,36,262.13 करोड़ रुपये रही.

  6.  एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 766.51 करोड़ रुपये घटकर 2,60,661.37 करोड़ रुपये रहा.

  7.  रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 17,021.26 करोड़ रुपये बढ़कर 4,51,250.35 करोड़ रुपये पहुंच गया.

  8.  एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,777.78 करोड़ रुपये बढ़कर 2,46,747.16 करोड़ रुपये रहा है.

  9. एचडीएफसी बैंक का एमकैप 282.57 करोड़ रुपये बढ़कर 4,28,478.90 करोड़ रुपये पहुंच गया.

  10.  आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 121.47 करोड़ रुपये बढ़कर 3,72,074.34 करोड़ रुपये हो गया.


एमकैप के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर रही. उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, एचयूएल और मारुति, इंफोसिस और ओएनजीसी का स्थान रहा.