Demat Accounts: नए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल में भी शेयर बाजार में निवेश करने के प्रति निवेशकों में रुझान देखने को मिला है. अप्रैल महीने में कुल 31 लाख नए डिमैट अकाउंट खोले गए हैं जिसके चलते देश में कुल डिमैट खातों की संख्या 15.40 करोड़ हो गई है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया नए डिमैट खाते खोलने में सीडीएसएल (CDSL) की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही है जिसके कुल डिमैट खातों में उसके मार्केट शेयर में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला है.
154 मिलियन हो गए डिमैट खाते
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Financila Services Limited) ने बताया कि अप्रैल 2024 में कुल डिमैट खातों की संख्या बढ़कर 154 मिलियन ( 15.40 करोड़) हो गई है. अप्रैल महीने में कुल 3.1 मिलियन (31 लाख) नए डिमैट खाते खोले गए हैं. मार्च महीने में भी 31 लाख ही नए डिमैट खाते खोल गए थे. यानि नए खाते खोलने की रफ्तार फिलहाल फ्लैट नजर आ रही है. अप्रैल 2024 में कुल डिमैट खातों के मामलों में सीडीएसएल का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा रही है. महीने दर महीने भी सीडीएसएल की हिस्सेदारी बढ़ी है. जबकि एनएसडीएल (NSDL) के मार्केट शेयर में साल दर साल 400 बेसिस प्वाइंट और इंक्रीमेंटल बेसिस पर 470 बेसिस प्वाइंट हिस्सेदारी में कमी आई है. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या महीने दर महीने 2.6 फीसदी के उछाल के साथ बढ़कर अप्रैल 2024 में 41.8 मिलियन रही है. जबकि एनएसई के एक्टिव क्लाइंट्स में टॉप पांच डिस्काउंट ब्रोकर्स का मार्केट शेयर एनएसई पर बढ़कर 63.9 फीसदी पर जा पहुंचा है जो कि अप्रैल में 60.1 फीसदी रहा था.
Groww का क्लाइंट काउंट 1 करोड़ छूने के कगार पर
डिस्काउंट ब्रोकर्स में जीरोधा (Zerodha) के क्लाइंट्स की संख्या में महीने दर महीने 1.5 फीसदी का उछाल अप्रैल में आया है और कुल क्लाइंट काउंट बढ़कर 7.4 मिलियन पर जा पहुंची है. उसका मार्केट शेयर में 20 बेसिस प्वाइंट घटकर 17.7 फीसदी पर आ गया है. Groww का क्लाइंट काउंट 4.1 फीसदी के उछाल के साथ 9.9 मिलियन पर जा पहुंचा है और उसका मार्केट शेयर 30 बेसिस प्वाइंट के उछाल के साथ 23.7 फीसदी पर जा पहुंचा है. एंजेल वन (Angel One) का मार्केट शेयर 15.1 फीसदी पर जा पहुंचा है और 3.1 फीसदी महीने दर महीने की बढ़ोतरी के साथ कुल क्लाइंट बेस 6.3 मिलियन है. Upstox का क्लाइंट काउंट 2.6 मिलियन पर जा पहुंचा है और उसका मार्केट शेयर 10 बेसिस प्वाइंट घटकर 6.1 फीसदी पर आ गया है.
ट्रेडिशनल ब्रोकर्स के घट रहे क्लाइंट
ट्रेडिशनल ब्रोकर्स में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का क्लाइंट काउंट 0.9 फीसदी के उछाल के साथ 1.9 मिलियन पर जा पहुंचा है हालांकि उसका मार्केट शेयर 10 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.5 फीसदी पर आ गया है. आईआईएफएल सिक्योरिटीज का क्लाइंट काउंट 1.1 फीसदी के उछाल के साथ 0.4 मिलियन रहा है और कंपनी का मार्केट शेयर 1.1 फीसदी है.
ये भी पढ़ें
EPFO ने किया शिक्षा शादी हाउसिंग के लिए ऑटो क्लेम सुविधा को लॉन्च,1 लाख रुपये हुई एडवांस क्लेम लिमिट