Good News: अगस्त में कुल 90,669 करोड़ रुपये का GST टैक्स कलेक्शन
अलग अलग कैटेगरी में जीएसटी के तहत 25 सितंबर तक 90,669 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.’’ इसमें कंपोजिशन स्कीम का चयन करने वाले 10.24 लाख टैक्सपेयर्स द्वारा दिया गया जीएसटी का आंकड़ा शामिल नहीं हैं
![Good News: अगस्त में कुल 90,669 करोड़ रुपये का GST टैक्स कलेक्शन Total Gst Collection Of 90669 Crore Rupees In August Good News: अगस्त में कुल 90,669 करोड़ रुपये का GST टैक्स कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/23223744/sgst-cgst-collage1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स-माल और सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू होने के दूसरे महीने अगस्त में कुल 90,669 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ. एक आधिकारिक वक्तव्य में सरकार ने ये जानकारी दी है. बयान में कहा गया, ‘‘अलग अलग कैटेगरी में जीएसटी के तहत 25 सितंबर तक 90,669 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.’’ इसमें कंपोजिशन स्कीम का चयन करने वाले 10.24 लाख टैक्सपेयर्स द्वारा दिया गया जीएसटी का आंकड़ा शामिल नहीं हैं. हालांकि सरकार को पूरी उम्मीद है कि आगे चलकर भी जीएसटी से कमाई बढेगी.
इसी तरह जुलाई के लिए संशोधित आकलन के अनुसार जीएसटी संग्रह 94,063 करोड़ रुपये हो गया. पहले यह अनुमान 92,283 करोड़ रुपये का था. बयान के मुताबिक, अगस्त महीने में सीजीएसटी (सेंट्रल जीएसटी-केंद्रीय जीएसटी) के तहत 14,402 करोड़ रुपये, (स्टेट जीएसटी-राज्य जीएसटी) एसजीएसटी के तहत 21,067 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी के तहत 47,377 करोड़ रुपये और लग्जरी उत्पादों पर लगाये गये सेस (क्षतिपूर्ति उपकर) से 7823 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं.
यहां आप ये जान लें कि अगस्त महीने के लिए जीएसटी भुगतान और जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी. 20 सितंबर तक जिन लोगों ने जीएसटी टैक्स दाखिल कर दिया है उन्हीं के आधार पर ये आंकड़ा जारी किया गया है. आंकड़ों में होने वाली बढ़त के बारे में आने वाले समय में बताया जाएगा. बयान में आगे कहा गया है कि अभी भी ऐसे कई टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने जुलाई या अगस्त का रिटर्न दाखिल नहीं किया है.
अगस्त में जीएसटी से मिले टैक्स के बड़े आंकड़े (25 सितम्बर तक के आंकड़ें)
- अगस्त में जीएसटी से कुल कमाई 90669 करोड़
- जुलाई में जीएसटी से कुल कमाई 94,063 करोड़
- अभी तक 68.20 लाख में से केवल 37.63 लाख ने दाखिल किया रिटर्न
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)