Adani Green Energy Share: मोटा मुनाफा बनाने के बाद TotalEnergies घटा सकती है गौतम अडानी की अडानी ग्रीन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी!
Adani Green Energy Share Update: 30 महीने में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने 15 गुना से ज्यादा यानि 1500 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
![Adani Green Energy Share: मोटा मुनाफा बनाने के बाद TotalEnergies घटा सकती है गौतम अडानी की अडानी ग्रीन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी! TotalEnergies To Sell Its Stake In Gautam Adani Company Adani Green Energy After making Multibagger Return Adani Green Energy Share: मोटा मुनाफा बनाने के बाद TotalEnergies घटा सकती है गौतम अडानी की अडानी ग्रीन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/7912c7a68ce24bd4edf231d09cf0282e1663309740970279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Green Energy Share Price: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न ( Multibagger Return) दिया है. इस कंपनी में ना केवल देसी बल्कि दिग्गज विदेशी कंपनियों ने निवेश कर रखा है. जिसमें टोटलएनर्जीज ( TotalEnergies) भी शामिल है जिसकी अडानी ग्रीन एनर्जी में 20 फीसदी हिस्सेदारी है. टोटल एनर्जीज ने कंपनी में अपनी कुल हिस्सेदारी में से कुछ प्रतिशत स्टेक बेचने का फैसला किया है.
5 गुना बढ़ा निवेश
टोटलएनर्जीज ने 2 अरब डॉलर में अडानी ग्रीन एनर्जी में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा था. कंपनी के निवेश का वैल्यू 2 अरब डॉलर से बढ़कर अगस्त के आखिर तक 10 अरब डॉलर का हो चुका है. कंपनी ने निवेश पर मुनाफा बुक करने का फैसला किया है. इसके तहत कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रही है. हालांकि टोटल एनर्जी अडानी ग्रीन एनर्जी में आगे भी निवेशित रहेगी.
30 महीने में 1500 फीसदी का रिटर्न
कोरोना महामारी के पहली लहर के दौरान 24 मार्च के शेयर 128 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा था. वहां से शेयर 3050 रुपये के स्तर तक गया लेकिन फिलहाल 2069 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि 30 महीने में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने 15 गुना से ज्यादा यानि 1500 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने 2022 में ही निवेशकों को 54 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अडानी का फोकस ग्रीन एनर्जी पर
गौतम अडानी ने रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर के सप्लाई चेन में 2030 तक 70 बिलियन डॉलर निवेश करने एलान किया है. साथ ही इस दशक के आखिर तक वे दुनिया की सबसे बड़ी रिन्युएबल एनर्जी प्रोड्यूसर बनने की हसरत रखते हैं.
अडानी न्यू इंडस्ट्रीज में टोटल एनर्जीज का निवेश
इसी वर्ष जून महीने में टोटल एनर्जीज ने ग्रीन हाईड्रोजन डेवलपमेंट के क्षेत्र में रखते हुए अडानी समूह की इससे जुड़ी कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज में अघोषित रकम पर 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)