नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोयोटा ने 1 मई से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपनी 2 सबसे पॉपुलर कारों इनोवा क्रिस्टा और फार्च्यूनर के मॉडलों के दाम मई से 2 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. आपको बता दें कि इनोवा क्रिस्टा और फार्च्यूनर कारें ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक हैं. हालांकि कंपनी ने भारत में बिकने वाले अपने दूसरे मॉडल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. फिलहाल देश में फार्च्यूनर के दाम 26.6 लाख और 31.86 लाख रुपये हैं जबकि इनोवा 13.99 लाख रुपये और 21.19 लाख रुपये के बीच मिलती है.


क्यों बढ़ाए कंपनी ने दाम
कंपनी के मुताबिक कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी होने के चलते कारों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल महंगा हो गया है और इसी वजह से कंपनी को अपनी इन कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. कच्चे माल के महंगे होने के चलते कार प्रोडेक्शन की लागत बढ़ गई है जिसका बोझ कंपनी ने ग्राहकों पर डालने का फैसला कर लिया है. 1 मई से जिन्होनें टोयोटा की कारें खरीदी हैं उन्हें इसके लिए 2 फीसदी ज्यादा दाम देने पड़ रहे हैं.


कंपनी का कीमत वृद्धि पर क्या है कहना?
टीकेएम के डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) एन राजा ने जानकारी देते हुए कहा, ‘‘हम कमोडिटी खासकर मेटल्स की बढ़ती कीमतों के चलते चुनौती से जूझ रहे हैं, ऐसे में इसके असर से निबटने के लिए हमने कीमतें बढ़ाकर थोड़ा बोझ ग्राहकों पर डाल दिया है.’’ कंपनी ने मई महीने की शुरुआत से एसयूवी फार्चूनर के दाम 2 फीसदी और इन्नोवा क्रिस्टा के दाम एक फीसदी बढ़ा दिए हैं.


आज लॉन्च होगा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट मॉडल
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जो डीजल और पेट्रोल इंजन में पहले से ही आती है आज ये कार टूरिंग स्पोर्ट मॉडल में भी लॉन्च होने वाली है. टूरिंग स्पोर्ट मॉडल की फैसलिटी वीएक्स (एमटी) और जेड (एटी) वेरिएंट में आएगी जिसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 30-40 हजार रुपये ज्यादा होगी. ऐसा बताया जा रहा है कि गाड़ी का लुक पहले के मुकाबले बोल्ड है जबकि इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. ये एक 6 सीटर कार है जिसके इंजन में कोई चेंज नहीं किया गया है.