TKM Price Hike: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को कहा कि एसयूवी अर्बन क्रूजर और हैचबैक ग्लांजा की कीमतों में एक मई 2022 से वृद्धि की जाएगी. कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वाहन निर्माण की लागत में वृद्धि होने के कारण गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.


निर्माण लागत बढ़ने के कारण बढ़ाने पड़े दाम- कंपनी
अभी अर्बन क्रूजर की कीमत 8.88-11.58 लाख रुपये के बीच और ग्लांजा की 6.39-9.96 लाख रुपये के बीच है. टीकेएम के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "निर्माण लागत बढ़ने के कारण मूल्य वृद्धि करनी पड़ी है. हालांकि हमारे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कुल मूल्यवृद्धि कम ही रखी गई है."


इससे पहले मारुति और टाटा मोटर्स भी बढ़ा चुकी हैं कीमतें
इस्पात, एल्युमिनियम और अन्य महंगी धातुओं समेत कच्ची सामग्री की ऊंची कीमतों का असर वाहन विनिर्माताओं पर पड़ा है. इसी क्रम में कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी इस महीने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई थीं. इससे पहले टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतें औसतन 1.1 फीसदी बढ़ाई थीं.


TATA ने भी हाल में बढ़ाए कारों के दाम
हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है जो 23 अप्रैल 2022 से लागू हो गई है. यह बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से अलग अलग की गई है. कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि कच्चे माल की कीमत बढ़ने की वजह से कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.


यह कीमत में बढ़ोती पुरानी बढ़ोतरी के 2 महीने बाद हो रही है. टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमत में जनवरी में 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. पिछली बार जब कंपनी ने कारों के दाम बढ़ाए थे तब भी यही बयान दिया था कि कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से कारों की कीमत बढ़ाई जा रही हैं.


ये भी पढ़ें


Train Cancelled: रेलवे ने अगले एक महीने के लिए 670 ट्रेनें रद्द कीं, जानिए क्या है बड़ी वजह


LIC IPO: एलआईसी के शेयरों में पैसा लगाना निवेशकों के लिए फायदे का सौदा होगा या नहीं, जानें यहां काम की सलाह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI