कोरोना काल में ट्रैक्टरों की सेल में इजाफा, जून महीने की बिक्री के पुराने रिकॉर्ड टूटे
महिंद्रा एंड महिंद्रा, सोनालिका और एस्कॉर्ट्स जैसी कंपनियों के ट्रैक्टर की बिक्री में इजाफा हुआ है. पिछले साल जून महीने की बिक्री के मुकाबले इस बार सेल बढ़ी है.
![कोरोना काल में ट्रैक्टरों की सेल में इजाफा, जून महीने की बिक्री के पुराने रिकॉर्ड टूटे Tractors June sales break old records ANN कोरोना काल में ट्रैक्टरों की सेल में इजाफा, जून महीने की बिक्री के पुराने रिकॉर्ड टूटे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/05050022/tractor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जहां एक ओर तमाम उद्योग धंधे लॉकडाउन के बाद दोबारा पटरी पर लौटने के लिए जूझ रहे हैं, वहीं ट्रैक्टरों की बिक्री ने कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के इस चक्रव्यू को तोड़ दिया है. लॉकडाउन के बाद जहां पूरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं जून महीने के दौरान देश में ट्रैक्टरों की बिक्री ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जून महीने के दौरान देश की अधिकांश ट्रैक्टर कंपनियों ने पिछले साल जून के मुकाबले अच्छी खासी बढ़ोतरी हासिल की है. लिहाज़ा, यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रैक्टरों की बिक्री ने सबसे पहले कोरोना काल को मात दे दी है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर की जून की बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जून 2020 में कंपनी ने 35844 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि जून 2019 में कंपनी ने 31879 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी. एस्कॉर्ट्स कंपनी ने जून 2020 में 10623 ट्रैक्टरों की बिक्री की है जो कि जून 2019 के मुकाबले 22.80 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने जून 2019 में 8648 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी. इसके अलावा सोनालिका ट्रैक्टर्स की भी बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने घरेलू बाजार में जून 2020 में जून 2019 के मुकाबले 55 फीसदी ज़्यादा बिक्री हासिल की है. सोनालिका ट्रैक्टर्स ने जून 2020 में 13691 ट्रैक्टरों की बिक्री की है.
जानकारों का भी मानना है कि बिक्री की जो रफ्तार है वह सबसे पहले ग्रामीण भारत से ही बढ़ने की उम्मीद है. इसी कड़ी में ट्रैक्टर बिक्री ने पहले संकेत देने शुरू कर दिए हैं. जानकार मानते हैं कि रबी की अच्छी फसल के चलते किसानों के पास इस बार नगदी मौजूद है.
इसके अलावा बेहतर मानसून के अनुमान के चलते बुवाई भी पहले ही शुरू हो चुकी है. वहीं करोना काल के दौरान सरकार की तरफ से ग्रामीण भारत के लिए जो मदद की गई है उसके चलते भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत है. इसीलिए बीते जून महीने के दौरान महिंद्रा ट्रैक्टर समेत सोनालिका और एस्कॉर्ट्स की बिक्री में बढ़िया बढ़त देखने को मिली है.
जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी ग्रामीण भारत की स्थिति मजबूत रहेगी और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में सबसे अहम योगदान शहरी भारत के मुकाबले ग्रामीण भारत का ही रहेगा. ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत तमाम सेक्टर्स की निगाहें अब ग्रामीण भारत पर ही टिकी हैं. कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बिक्री की जो रफ्तार है उसका रास्ता ग्रामीण भारत से ही होकर गुजरेगा.
GST टैक्सपेयर्स के लिए राहत, रिटर्न दाखिल में देरी होने पर जुर्माना सिर्फ 500 रुपये तक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)