Tracxn IPO: 20 अक्टूबर को लिस्ट होगा यह IPO, अलॉटमेंट डेट आज, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
Tracxn Technologies के IPO का अलॉटमेंट डेट आज है. जिन्हें यह IPO अलॉट हुआ होगा, उन्हें 19 अक्टूबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे.
Tracxn Technologies IPO Allotment Status: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग (Initial Public Offering) आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे है. तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. आपको बता दे कि ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) के तीन दिवसीय इनिशियल पब्लिक आफरिंग को जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला था.
शेयर अलॉटमेंट इंतजार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (National Stock Exchange of India) के आंकड़ों के अनुसार, 309 करोड़ रुपए के आईपीओ ने 2.12 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई है. अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट का काफी इंतजार है. इसका भाव ग्रे मार्केट में काफी गिर रहा है.
अलॉटमेंट डेट आज
आपको बता दे कि Tracxn Technologies के आईपीओ का अलॉटमेंट डेट आज है. जिन्हें यह आईपीओ अलॉट हुआ होगा, उन्हें 19 अक्टूबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, इसलिए आवंटन आवेदन को यहां रजिस्ट्रार की वेबसाइट या बीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकते है.
GMP में आई गिरावट
वही दूसरी ओर बाजार जानकारों की माने तो, Tracxn Technologies के शेयर प्रीमियम (GMP) से गिर गए हैं. अब आज ग्रे मार्केट (Grey Market) में 3 रुपये डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. कंपनी के शेयरों के इस सप्ताह गुरुवार, 20 अक्टूबर, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
ट्रैक्सएन टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है. जिन लोगों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे Link Intime India Private की आधिकारिक वेबसाइट या बीएसई की वेबसाइट पर जाकर आवंटन की स्थिति की चेक कर सकते हैं.
LINK INTIME वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या लिंक पर क्लिक करें- linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment
- Tracxn Technologies आईपीओ पर क्लिक करें.
- आवेदन नंबर, PAN या डीमैट अकाउंट में से कोई भी डीटेल दें.
- कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज आईपीओ आवंटन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध होगी.
BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेट-
- जिन लोगों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आईपीओ आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जांच सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- 'Issue Type' के तहत 'Equity' के विकल्प का चयन करें.
- मेनू में 'Issue Name' यानी Tracxn Technologies IPO को चुनें.
- बॉक्स में अपना आवेदन नंबर या आईडी दर्ज करें. आप अपना PAN डीटेल भी दे सकते हैं.
- 'I'm not a robot' पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें.
- आपके ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें-
PM Kisan Yojana: अगर ई-केवाईसी के बाद भी खाते में नहीं आई किस्त, तो इन नंबरों पर करें फोन