फीकी लिस्टिंग के बाद Tracxn Technologies के स्टॉक में तेजी, 17% के प्रीमियम पर शेयर कर रहा ट्रेड
Tracxn Technologies IPO: Tracxn Technologies के आईपीओ की लिस्टिंग 84.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है.
Tracxn Technologies IPO: बाजार में गिरावट वाले दिन Tracxn Technologies के आईपीओ की लिस्टिंग हुई है और आईपीओ प्राइस से मामूली बढ़त के साथ शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग हुई है. 80 रुपये के प्राइस वाले Tracxn Technologies के आईपीओ की लिस्टिंग 84.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है.
हालांकि फीकी शुरुआत के बाद शेयर में खरीदारी देखी गई जिसके बाद शेयर में जबरदस्त तेजी लौटी. और शेयर 22 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 98.40 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा. फिलहाल शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 95.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Tracxn Technologies का आईपीओ 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर को खुला था. कंपनी ने प्राइस बैंड (Price Band) 75 से 80 रुपये प्रति शेयर प्राइस तय किया था. कंपनी आईपीओ के जरिए 309 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
आईपीओ में पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल ( Offer For Sale) के जरिए शेयर बेचा गया. कंपनी के प्रोमोटर्स ( Promoters) और निवेशक 38,672,208 शेयर आईपीओ में ऑफलोड किया है. प्रोमोटर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल ने 76.62 लाख शेयर्स ऑपलोड किए हैं तो प्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी और सचिन बंसल 12.63 लाख शेयर्स आईपीओ के जरिए ऑफलोड किया है. बैंगलुरू बेस्ड Tracxn Technologies दुनिया की दिग्गज मार्केट इंटेलीजेंस प्रोवाइडर में से एक है.
आईपीओ को निवेशकों का फीका रेस्पांस मिला था. रिटेल कैटगरी 4.87 गुना, संस्थागत निवेशकों का कोटा 1.66 फीसदी और गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा केवल 80 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ से पहले Tracxn ने 15 एंकर निवेशकों से 139 करोड़ रुपये जुटाये हैं. जिसमें कोटक म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पान इंडिया एमएफ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस शामिल है.
इससे पहले सोमवार को Electronics Mart India के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई थी. इस कंपनी के शेयर निवेशकों को 59 रुपये पर आवंटित किए गए थे. दो दिनों से इस स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है. हालांकि, गुरुवार को खबर लिखे जाते समय इसके शेयर एनएसई पर 4.45 फीसदी की गिरावट के साथ 97.75 पर कारोबार करते नजर आए.
ये भी पढ़ें