Export Import Data: देश का आयात और निर्यात दोनों बढ़े हैं. जहां निर्यात बढ़ने के पीछे इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न और आभूषण जैसे क्षेत्रों का बेहतर प्रदर्शन है वहीं सोना, क्रूड और खाद्य तेल के आयात में इजाफा होने से आयात के आंकड़ों में भी तेजी देखी गई. देश का आयात जनवरी में 23.54 फीसदी बढ़ गया.
 
देश का निर्यात जनवरी में 25.28 फीसदी बढ़ा
देश का निर्यात जनवरी में 25.28 फीसदी बढ़कर 34.50 अरब डॉलर रहा. हालांकि माह के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 17.42 अरब डॉलर पहुंच गया. इसी अवधि के दौरान आयात 23.54 फीसदी बढ़कर 51.93 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आयात बढ़ गया है और इसी के कारण ट्रेड डेफिसिट में इजाफा देखा गया है.


10 महीने में भी आयात और निर्यात बढ़ा है
मंत्रालय के अनुसार कुल मिलाकर निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 10 माह (अप्रैल-फरवरी) के दौरान 46.73 फीसदी बढ़कर 335.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी अवधि में यह 228.92 अरब डॉलर था. इसी अवधि में आयात 62.65 फीसदी बढ़कर 495.75 अरब डॉलर रहा. वहीं व्यापार घाटा 159.87 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 75.87 अरब डॉलर था.


ये भी पढ़ें


Paytm Health ID: पेटीएम एप पर बनाएं हेल्थ आईडी, सरकार के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़ें, यहां लें सारी जानकारी


Stock Market Update: मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए मंगल साबित हो रहा, सेंसेक्स में 1500 अंकों की उछाल तो निफ्टी में 400 अंकों की तेजी