देश के एक्सपोर्ट में 4.3% की बढ़त हुई, इंपोर्ट में भी हुआ इजाफा
नई दिल्लीः देश के निर्यात में लगातार पांचवें महीने बढ़ोतरी हुई है और यह जनवरी 2017 में 22.12 अरब डॉलर का रहा, जो जनवरी 2015 के 21.20 अरब डॉलर से 4.32 फीसदी अधिक है. बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में इंपोर्ट 31.96 अरब डॉलर का रहा, जो पिछले वर्ष की जनवरी के 28.87 अरब डॉलर के इंपोर्ट से 10.70 फीसदी अधिक है.
- जनवरी में व्यापार घाटा पिछले साल के मुकाबले 767 करोड़ डॉलर से बढ़कर 984 करोड़ डॉलर हो गया है.
- वहीं जनवरी में एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 4.3 फीसदी बढ़कर 2212 करोड़ डॉलर और इंपोर्ट सालाना आधार पर 10.7 फीसदी बढ़कर 3197 करोड़ डॉलर हो गया है.
- जनवरी के व्यापार आंकड़ों में ऑयल इंपोर्ट 61.1 फीसदी बढ़कर 814 करोड़ डॉलर हो गया है.
- वहीं गोल्ड इंपोर्ट के कमी आई है, जनवरी में गोल्ड इंपोर्ट पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी घटकर 204 करोड़ डॉलर हो गया है.
- जनवरी में व्यापार घाटा 9.84 अरब डॉलर पर रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान व्यापार घाटा 7.67 अरब डॉलर रहा था.
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है, "विश्व व्यापार संगठन के ताजा आंकड़े के अनुसार नवंबर 2016 में इसके पहले की समान अवधि की तुलना में अमेरिका (2.63 फीसदी), यूरोपियन यूनियन (5.47 फीसदी), और जापान (13.43 फीसदी) के लिए एक्सपोर्ट त वृद्धि दर सकारात्मक रही, लेकिन चीन के लिए निर्यात नकारात्मक 1.51 फीसदी रहा."
अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान ग्रॉस एक्सपोर्ट 1.09 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 220.9 अरब डॉलर का रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 218.5 अरब डॉलर रहा था.
बयान में कहा गया है, "जनवरी 2017 में गैर पेट्रोलियम निर्यात 19.42 अरब डॉलर रहा था, जबकि जनवरी 2016 में यह 19.11 अरब डॉलर था. इस तरह इसमें 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है."
अप्रैल-जनवरी के दौरान ग्रॉस इंपोर्ट 307.3 अरब डॉलर का रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 326.3 अरब डॉलर के आयात से 5.81 फीसदी कम है.