Trade Data: देश से वस्तुओं का निर्यात इस साल जून में 23.52 फीसदी बढ़कर 40.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान व्यापार घाटा रिकॉर्ड 26.18 अरब डॉलर रहा.
बीते कल जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश का निर्यात मई में 20.55 फीसदी बढ़ा था. जून में वस्तुओं का आयात सालाना आधार पर 57.55 फीसदी उछलकर 66.31 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वस्तु व्यापार घाटा जून में 172.72 फीसदी बढ़कर 26.18 अरब डॉलर हो गया जो पिछले साल इसी महीने में 9.60 अरब डॉलर रहा था.


कच्चे तेल का आयात दोगुना
कच्चे तेल का आयात जून में लगभग दोगुना होकर 21.3 अरब डॉलर रहा. कोयला और कोक का आयात आलोच्य महीने में दोगुना से अधिक 6.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो जून 2021 में 1.88 अरब डॉलर था.


सोने का आयात भी 183 फीसदी बढ़ा
सोने का आयात भी लगभग 183 फीसदी बढ़कर 2.74 अरब डॉलर हो गया.


चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में निर्यात 24.51 फीसदी बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में निर्यात 24.51 फीसदी बढ़कर 118.96 अरब डॉलर पहुंच गया. इस दौरान आयात 49.47 फीसदी बढ़कर 189.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में व्यापार घाटा बढ़कर 70.80 अरब डॉलर हो गया, जो 2021-22 की पहली तिमाही में 31.42 अरब डॉलर था.


जून में दोगुना बढ़ा पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 
निर्यात के मोर्चे पर पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात जून में दोगुना से अधिक होकर 8.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया. रत्न और आभूषण निर्यात 25 फीसदी बढ़कर 3.53 अरब डॉलर रहा.


अन्य उत्पादों का कैसा रहा हाल
कपड़ा, चावल, तिलहन, चाय, इंजीनियरिंग, मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात भी पिछले महीने अच्छा रहा. हालांकि लौह अयस्क, हस्तशिल्प, प्लास्टिक और लिनोलियम, सूती धागा/कपड़ा, हथकरघा उत्पाद, कालीन और काजू के निर्यात में आलोच्य महीने में गिरावट आई.


पिछले साल जून में कोविड के कारण कम रहा था व्यापार घाटा
पिछले साल जून में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण आयात कम रहा था. इसके कारण जून, 2021 में व्यापार घाटा 9.6 अरब डॉलर ही रहा था.


इक्रा का क्या है कहना
व्यापार आंकड़ों के बारे में रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि व्यापार घाटा बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चालू खाते का घाटा बढ़ने का जोखिम है. हालांकि उन्होंने कहा कि हम 2022-23 के लिये चालू खाते का घाटा 105 अरब डॉलर रहने या सकल घरेलू उत्पाद के तीन फीसदी के अनुमान में मामूली गिरावट आने की उम्मीद कर रहे हैं. 


जून में सर्विस एक्सपोर्ट बढ़ा
मंत्रालय ने कहा कि जून, 2022 में सर्विस एक्सपोर्ट 24.77 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 22.04 फीसदी अधिक है. सर्विस एक्सपोर्ट जून के महीने में 48.62 फीसदी बढ़कर 16.11 अरब डॉलर रहा. 


अप्रैल-जून तिमाही में एक्सपोर्ट बढ़ा
वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-जून तिमाही में निर्यात 26.25 फीसदी बढ़कर 70.97 अरब डॉलर रहा. आयात 49.15 फीसदी बढ़कर 45.35 अरब डॉलर पर पहुंच गया.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आपके शहर में फ्यूल के दाम घटे क्या


EPF Latest News: आपके EPF योगदान पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स तो नहीं बना रहा, ऐसे करें चेक