Trade Deficit: देश का एक्सपोर्ट जुलाई में 0.76 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ घटकर 35.24 अरब डॉलर रहा. पिछले 17 महीनों के दौरान पहली बार एक्सपोर्ट में गिरावट आई है. वहीं कच्चे तेल के इंपोर्ट में बढ़ोतरी के कारण इस दौरान व्यापार घाटा तीन गुना होकर 31.02 अरब डॉलर हो गया.


जुलाई में घटा एक्सपोर्ट
जुलाई 2022 में एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 0.76 फीसदी घटकर 35.24 अरब डॉलर रह गया. जुलाई 2021 में देश का वस्तु एक्सपोर्ट 35.51 अरब डॉलर था. इससे पहले फरवरी 2021 के दौरान एक्सपोर्ट में 0.4 फीसदी की गिरावट आई थी.


वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में देश का इंपोर्ट 43.59 फीसदी बढ़कर 66.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया. एक साल पहले के इसी महीने में यह 46.15 अरब डॉलर था. हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 19.35 फीसदी बढ़कर 156.41 अरब डॉलर हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 131.06 अरब डॉलर था.


अप्रैल-जून तिमाही में इंपोर्ट भी बढ़ा
इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में इंपोर्ट भी सालाना आधार पर 48.12 फीसदी की वृद्धि के साथ 256.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस साल जुलाई के दौरान कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों का इंपोर्ट 70.4 फीसदी बढ़कर 21.13 अरब डॉलर रहा, जो जुलाई 2021 में 12.4 अरब डॉलर था. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले माह सोने का इंपोर्ट लगभग आधा घटकर 2.37 अरब डॉलर रह गया. एक साल पहले के इसी महीने में यह 4.2 अरब डॉलर था.


व्यापार घाटा तीन गुना होकर 31.02 अरब डॉलर पर पहुंचा
एक्सपोर्ट की तुलना में अधिक इंपोर्ट के कारण इस साल जुलाई में व्यापार घाटा तीन गुना होकर 31.02 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. यह पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 10.63 अरब डॉलर था. वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी व्यापार घाटा बढ़कर 100.01 अरब डॉलर पर पहुंच गया.


वाणिज्य सचिव ने क्या कहा
वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने व्यापार आंकड़ों का ब्योरा देते हुए कहा कि वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 156.41 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ है. इससे पता चलता है कि हम चालू वित्त वर्ष में 470 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट का आंकड़ा आसानी से हासिल करने की राह पर हैं.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार की तेजी पर शुरुआत, निफ्टी 17300 के ऊपर खुला, सेंसेक्स 58,174 पर ओपन


Windfall Tax New Rates: सरकार ने फ्यूल एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की, घरेलू कच्चे तेल पर शुल्क बढ़ाया