Export-Import Data: इंजीनियरिंग, (Engineering) कपड़ा (Textile) और रसायन (Chemical) जैसे क्षेत्रों के बढ़िया प्रदर्शन के कारण दिसंबर 2021 में देश का निर्यात (Export) सालाना आधार पर 38.91 फीसदी बढ़कर 37.81 अरब डॉलर हो गया. हालांकि दिसंबर में ही व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़कर 21.68 अरब डॉलर हो गया. सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से आज यह जानकारी मिली है.
दिसंबर में बढ़ा आयात
इन आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में आयात 38.55 फीसदी बढ़कर 59.48 अरब डॉलर हो गया. अप्रैल से दिसंबर 2021-22 के बीच निर्यात 49.66 फीसदी बढ़कर 301.38 अरब डॉलर हो गया. भारत का निर्यात बढ़ने के पीछे मुख्य रूप से कैमिकल, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग उत्पादों की बढ़ी ग्लोबल मांग का असर देखा जा रहा है. देश ने इन उत्पादों की सभी तरफ अच्छी आपूर्ति की और निर्यात बढ़ने में सहयोग मिला.
आयात बढ़ने से बढ़ा व्यापार घाटा
आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान आयात 68.91 फीसदी बढ़कर 443.82 अरब डॉलर हो गया, जिससे व्यापार घाटा 142.44 अरब डॉलर हो गया. देश का आयात बढ़ने के बाद व्यापार घाटा तेजी से बढ़ा है और दिसंबर में ये नवंबर के मुकाबले ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं देखा गया है.
वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'दिसंबर 2021 में व्यापारिक निर्यात 37.81 अरब डॉलर था जो दिसंबर 2020 में 27.22 अरब डॉलर था. यह 38.91 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है.' हालांकि कोरोनाकाल भी इसके पीछे की एक वजह साबित हो सकता है जब वैश्विक गतिविधियां सुस्त हैं और कारोबार को लेकर सेंटीमेंट अच्छे नहीं चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें