Trade Data: भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 26.91 अरब डॉलर पर पहुंचा; आयात बढ़ा, निर्यात घटा
Trade Data: भारत के लिए मैक्रो इकनॉमिक आंकड़ों में अच्छी खबर नहीं आ रही है और देश का व्यापार घाटा अक्टूबर में और बढ़ गया है. अक्टूबर में देश का व्यापार घाटा 26.91 अरब डॉलर तक चला गया है.
Trade Data: भारत के व्यापार घाटे (Trade Deficit) में लगातार बढ़ोतरी जारी है और इसके अक्टूबर में और बढ़ने का आंकड़ा सामने आया है. अक्टूबर में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 26.91 अरब डॉलर पर आ पहुंचा है. ये इससे पिछले महीने सितंबर में 25.71 अरब डॉलर पर रहा था. महीने दर महीने आधार पर देश के व्यापार घाटा में तेजी आना चिंता का विषय बन रहा है.
देश का निर्यात अक्टूबर में 16.65 फीसदी घटकर 29.78 अरब डॉलर पर
भारत का वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर में पिछले साल के समान महीने की तुलना में 16.65 फीसदी घट गया है और ये 29.78 अरब डॉलर रह गया है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सितंबर में देश का निर्यात 35.45 अरब डॉलर पर रहा था जो सितंबर में घट गया है. वहीं पिछले साल की समान अवधि यानी अक्टूबर 2021 में ये 35.73 अरब डॉलर पर रहा था.
अक्टूबर में देश का आयात भी बढ़ा
अक्टूबर में देश का आयात बढ़कर 56.69 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. ये इसके पिछले महीने यानी सितंबर से कम है. सितंबर में देश का आयात 61.16 अरब डॉलर पर रहा था. ये एक साल पहले समान महीने में यानी अक्टूबर 2021 में 53.64 अरब डॉलर पर रहा था.
चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों में आयात-निर्यात का हाल
चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह यानी अप्रैल-अक्टूबर, 2022 के दौरान निर्यात 12.55 फीसदी बढ़कर 263.35 अरब डॉलर रहा है, इस दौरान आयात में 33.12 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है और यह 436.81 अरब डॉलर पर आ पहुंचा है.
क्या है व्यापार घाटा बढ़ने का कारण
ग्लोबल महंगाई दर के आंकड़े, रूस-यूक्रेन लड़ाई, चीन-ताइवान संकट और सप्लाई में बाधा से देश की मांग पर निगेटिव असर आ रहा है. निर्यातकों को कम मांग से जूझना पड़ रहा है और वो इसके निदान के रास्ते तलाश रहे हैं. आयात भी लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका नकारात्मक असर देश का व्यापार घाटा बढ़ने के रूप में सामने आ रहा है. हालांकि ऐसा सिर्फ भारत के साथ नहीं है और दुनिया भर में आर्थिक विकास पर असर देखा जा रहा है जिससे भारत भी अछूता नहीं है.
ये भी पढ़ें