Stock Market Holiday: शेयर बाजार में आज बंद रहेगा कारोबार, कमोडिटी-करेंसी मार्केट में ट्रेडिंग होगी या नहीं-जानें
Stock Market Holiday Today: भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार नहीं होगा क्योंकि महाराष्ट्र दिवस के मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे.
![Stock Market Holiday: शेयर बाजार में आज बंद रहेगा कारोबार, कमोडिटी-करेंसी मार्केट में ट्रेडिंग होगी या नहीं-जानें Trading at BSE and NSE will remain closed today on 1st May 2023 on account of Maharashtra Day Stock Market Holiday: शेयर बाजार में आज बंद रहेगा कारोबार, कमोडिटी-करेंसी मार्केट में ट्रेडिंग होगी या नहीं-जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/6fad651e193a5cd20c7fb3d0a87c30451681209158613314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Holiday Today: महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में आज भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद रहेगी. बीएसई यानी (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में आज यानी 1 मई 2023 को कारोबारी सत्र नहीं चलेंगे. इसका अर्थ है कि भारतीय शेयर बाजार में किसी तरह की कोई कारोबारी गतिविधियां नहीं होंगी.
अब कब होगा शेयर बाजार में कारोबार
शेयर बाजार के अवकाश के दिनों की लिस्ट के मुताबिक 1 मई 2023 को सोमवार के पूरे दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा और अगला कारोबारी सत्र 2 मई 2023 यानी मंगलवार को होगा.
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है जानकारी
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर दी गई छुट्टियों के मुताबिक 1 मई को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई हलचल नहीं होगी और कारोबार बंद रहेगा. इसके अलावा करेंसी डेरिविटिव सेगमेंट पर भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय शेयर बाजार के सभी सेगमेंट्स में आज कारोबार नहीं होगा.
कमोडिटी डेरिविटिव सेगमेंट का कैसा रहेगा कारोबार
कमोडिटी डेरिविटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रोनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में सोमवार को सुबह के कारोबारी सत्र में कारोबार बंद रहेगा. ये सुबह का सत्र 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. हालांकि इसके बाद शाम 5 बजे ये कारोबारी सत्र चालू होगा. इसका अर्थ है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज यानी (एनसीडीईएक्स) पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग नहीं होगी.
आने वाले महीनों में और कब है शेयर बाजार में अवकाश
मई में इस बार केवल एक शेयर बाजार के अवकाश का दिन है और वो आज महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर है. इसके बाद काफी लंबे समय तक शेयर बाजार में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कोई और छुट्टी नहीं होगी. इसके बाद सीधा 28 मई को बकरीद के उपलक्ष्य में शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी. 28 जून को बकरीद के बाद जुलाई में शेयर बाजार में कोई छुट्टी नहीं है. अगस्त में 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शेयर बाजार में अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें
LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर आज 171.50 रुपये हुआ सस्ता, जानें दिल्ली से लेकर चेन्नई तक नए रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)