टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की प्रीमियम सर्विसेज पर रोक लगा दी है. एयरटेल ने ज्यादा तेज स्पीड डेटा और प्रायरिटी सर्विसेज के लिए प्लेटिनम सर्विस लॉन्च की थी. वहीं वोडाफोन ने भी ऐसी ही सर्विस रेडएक्स के नाम से लॉन्च की थी. लेकिन ट्राई इन दोनों टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की स्कीम ये कहते हुए बंद कर दी है कि इससे जिन लोगों  पास यह स्कीम नहीं है, उनकी सर्विस पर असर पड़ सकता है.


वोडाफोन ने कहा, बिना सफाई का मौका दिए लगा दी पाबंदी


वोडाफोन ने ट्राई के इस फैसले पर गहरी निराशा जताई है. इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक वोडाफोन के एक अधिकारी ने कहा कि ट्राई ने जिस हड़बड़ी में हमारी सर्विस रोकी है, वह चौंकाने वाला है.


ट्राई ने वोडाफोन और एयरटेल को लिखी चिट्ठी में दोनों को इस प्रीमियम सर्विस को तुरंत रोकने के लिए कहा है. ट्राई ने कहा है कि अगले आदेश तक इस सर्विस पर रोक लगाई जाए. ट्राई दोनों स्कीमों की विस्तृत जांच करेगा. ट्राई ने कहा है कि वोडाफोन आइडिया और एयरटेल, दोनों यह सुनिश्चित करें कि प्रीमियम सर्विस के ग्राहकों के हित सुरक्षित रहें. ट्राई ने दोनों कंपनियों से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.


दूसरी ओर, वोडाफोन के एक अधिकारी ने कहा कि ट्राई ने हमें अपनी सफाई देने का भी मौका नहीं दिया. बगैर हमारी बात सुने प्रीमियम सर्विस को ब्लॉक करने का फैसला चौंकाता है. वोडाफोन ने कहा है कि उसकी तरफ से टैरिफ नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. लेकिन ट्राई ने जिस तरह से प्रीमियम सर्विस को रोकने का फैसला किया है, उससे हमें आश्चर्य हुआ है.


क्या  नेट न्यूट्रीलिटी के नियम तोड़े गए?


ट्राई ने कहा है कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि क्या इस मामले में नेट न्यूट्रीलिटी का उल्लंघन हुआ है. लगता है कि टेलीकॉम कंपनियों ने पब्लिक डेटा हाईवे का एक लेन रिजर्व कर लिया है. इससे अमीर ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए सार्वजनिक संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.