नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटेरी बॉडी-दूरसंचार नियामक (ट्राई) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) फीस को घटाकर 4 रुपये करने के बारे में परामर्श प्रक्रिया आज शुरू की है. फिलहाल यह लागत 19 रुपये है यानी सीधा 15 रुपये की कटौती एमएनपी फीस में हो सकती है.

क्या कहा ट्राई ने
इसके अनुसार ट्राई का मानना है कि एमएनपी फीस की ऊपरी सीमा यानी अपर लिमिट को घटाकर कम किया जा सकता है क्योंकि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर्स की ऑपरेशन कॉस्ट (परिचालन लागत) में काफी कमी आई है. इसी सिलसिले में ट्राई ने एक डिस्कशन पेपर जारी कर 29 दिसंबर तक राय मांगी है.

ट्राई ने एक बयान में कहा है कि एमएनपी के आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं एमएनपीसी सर्विस प्रोवाइडर्स के फाइनेंशियल रिजल्ट्स के मद्देनजर कॉस्ट और ट्रांजेक्शन के आकार की तुलना में 19 रुपये की मौजूदा सीमा काफी उंची है. इसे घटाकर 4 रुपये तक किया जा सकता है तो इससे मोबाइल नंबर पोर्ट करने वालों के लिए सस्ते में काम हो सकता है.