Train Cancelled News: आने वाली 2 अगस्त को कुछ ट्रेनों के कैंसिल रहने की जानकारी रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई है. इनमें गोमती एक्सप्रेस, दिल्ली-टुंडला-दिल्ली समेत कई ट्रेनों के नाम हैं. अगर आप भी आने वाली 2 अगस्त को इन ट्रेनों के जरिए सफर करने वाले हैं तो पहले यहां संबंधित जानकारी जान लें.


रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि दादरी यार्ड रीकंस्ट्रक्शन और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 2 अगस्त को इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. लिहाजा आप सभी रेल यात्री घर से निकलने से पहले यहां पूरी लिस्ट देख लें तो आपको आसानी होगी.


जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल्ड (2 अगस्त के लिए)


ट्रेन नंबर 04183-04184 टुंडला-दिल्ली जंक्शन-टुंडला मेमू ट्रेन कैंसिल रहेंगी.


ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल कैंसिल रहेगी.


ट्रेन नंबर 12419-12420 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस कैंसिल रहेंगी.


75 मिनट की देरी से चलेंगी ये ट्रेनें (2 अगस्त के लिए)


ट्रेन नंबर 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 
ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली- दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12274 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22858 आनंद विहार टर्मिनल-सांत्रागाछी एक्सप्रेस 


इन सभी ट्रेनों को अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से चलाया जाएगा.


40-45 मिनट की देरी से चलेंगी ये ट्रेनें


ट्रेन नंबर 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रोक कर चलाया जाएगा. (26, 27 और 30 जुलाई के लिए सिर्फ)


ट्रेन नंबर 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस को 45 मिनट रोक कर चलाया जाएगा. (2 अगस्त के लिए सिर्फ)


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 55,258 पर ओपन, निफ्टी में 16500 के नीचे शुरुआत


5G Spectrum Auction: 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं