Train Ticket Booking: जानें ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के इस नियम को, आपको मिलेगा फायदा ही फायदा
Indian Railways Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे की ओर से ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों के लिए ऐसी फैसिलिटी लाई गई है जो उनके टिकट बुकिंग के काम को आसान बना सकती है. जानें क्या है वो...
![Train Ticket Booking: जानें ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के इस नियम को, आपको मिलेगा फायदा ही फायदा Train Ticket Booking rule which can be beneficial for you know about it here Train Ticket Booking: जानें ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के इस नियम को, आपको मिलेगा फायदा ही फायदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/10/04074337/1-IRCTC-starts-cash-on-delivery-service-on-train-tickets.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे से एक दिन में लाखों लोग सफर करते हैं और ये राज्यों के बीच यात्रा करने के लिए सबसे अनुकूल ट्रांसपोर्ट का माध्यम मानी जाती है. आजकल अधिकांश लोग खासकर शहरी इलाकों में ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन मोड का उपयोग करते हैं. इसी से जुड़ी ऐसी खबर आपको बताई जा रही है जो आपको खुश कर सकती है.
पहले से ज्यादा टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं
ट्रेन से सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराते हैं तो हाल ही में रेलवे ने इसके नियमों में बड़ा परिवर्तन किया है. भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों के टिकट बुक कराने वाली IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने इस बात की सूचना दी है. नए रूल्स के अनुसार अब पहले के मुकाबले ज्यादा ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं.
क्या है नियम
इंडियन रेलवे के मुताबिक अगर आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से अपने आधार कार्ड को लिंक करा लेते हैं तो एक महीने में अधिकतम 12 ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग कराने के लिए सक्षम हो जाएंगे. अगर आपको नहीं पता है कि आईआरसीटीसी पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं तो यहां हम इसकी जानकारी दे रहे हैं.
IRCTC पर ऐसे बनाएं अपना अकाउंट
आप IRCTC ऐप और वेबसाइट दोनों पर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं. यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आईआरसीटीसी पर अकाउंट बना लें.
- सबसे पहले IRCTC वेबसाइट ओपन करें जिसका लिंक www.irctc.co.in है.
- उसके बाद होम पेज पर सबसे ऊपर आ रहे 2 ऑप्शन Login और Register दिखाई देंगे.
- Register के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Register के ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नई विंडो ओपन होगी. यहां आपको क्रिएट योर अकाउंट का सेक्शन मिलेगा.
- इसमें आपको बेसिक डिटेल जैसे यूजर नेम, पासवर्ड, भाषा, स्कियोरिटी क्वेश्चन, सिक्योरिटी आंसर, आदि डालना पड़ेगा.
- फिर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद पर्सनल डिटेल जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भरें.
- इसके बाद Address में जाकर सभी डिटेल भर दें.
- अब सबसे नीचे आ रहे सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा उसमें से OTP डालकर Register पर क्लिक करें.
- बस आपका आईआरसीटीसी अकाउंट टिकट बुक करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)