Train Updates: इन रूट्स पर आज से 26 दिसंबर तक 16 ट्रेनें रद्द, 19 का रास्ता बदला, जानें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं
Trains Cancelled: अगर आज से लेकर 26 दिसंबर तक ट्रेन से कहीं जाने का कार्यक्रम है तो पहले चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन भी रद्द तो नहीं हुई है. ये कोहरे या ठंड नहीं बल्कि और कारण से कैंसिल हुई हैं.
Indian Railways Update: रेलवे (Railways) की ओर से ब्लॉक के चलते 22 से 26 दिसंबर तक कई गाड़ियों (Trains) का संचालन रास्ता बदल कर किया जा रहा है. रेलवे की ओर से सहारनपुर लुधियाना (saharanpur-Ludhiana) लाइन पर दोराहा स्टेशन का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है, जिसके तहत यहां पर इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग बिजली का काम किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने 23 व 24 दिसंबर का ब्लॉक लिया गया है.
दो दिन के ब्लॉक के चलते 5 दिन बंद रहेंगी रेल सेवाएं
इन दो दिन के ब्लॉक के कारण पांच दिन रेल सेवा प्रभावित रहेगी. इसके लिए रेलवे की ओर से 22 से 26 दिसंबर तक ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है. इसके तहत रेलवे ने दोनों तरफ की 16 गाड़ियां रद्द कर दी हैं. जबकि 19 गाड़ियों के रूट बदले हैं.
जानें किन-किन गाड़ियों पर पड़ा है असर
ब्लॉक के चलते गाड़ी संख्या 04651-52 जयनगर अमृतसर जयनगर 24 व 26 दिसंबर तक दोनों तरफ रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 18237 बिलासपुर से अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 22 दिसंबर को और 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ 24 दिसंबर को रद्द की गई है.
दरभंगा से अमृतसर और अमृतसर से दरभंगा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस 23 व 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
अंबाला स्टेशन से जाने वाली 14033 दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा 23 और 14034 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दिल्ली के लिए 24 दिसंबर को रद्द की गई है.
इसके अलावा 04503-04 अंबाला लुधियाना अंबाला विशेष एक्सप्रेस का 23 व 24 को संचालन नहीं होगा.
22429 व 224230 दिल्ली पठानकोट दिल्ली एक्सप्रेस 24 व 25 दिसंबर को नहीं चलेगी.
गाड़ी संख्या 12459-60 नई दिल्ली से अमृतसर 24 दिसंबर को नहीं चलेगी.
गाड़ी संख्या 12491-92 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 24 से 26 तक रद्द की गई है.
सफर करने से पहले चेक कर लें
अगर आज से लेकर 26 दिसंबर तक आपका ट्रेन से सफर करने का प्लान है तो आपके लिए ये खबर जरूर काम की साबित हो सकती है. आप भी अपनी ट्रेन के टिकट को चेक कर लें कि इनमें से कोई ट्रेन तो शामिल नहीं है.