Trains Cancelled Today 4 July 2022: आज 131 ट्रेनें कैंसिल तो 15 ट्रेनें हुई हैं रिशेड्यूल, यहां पता करें पूरी लिस्ट
Trains Cancelled Today 4 July 2022: अगर आप आज ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो कैंसिल ट्रेनों, रीशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही घर से बाहर जाएं. आज 131 ट्रेनों को कैंसिल रखा गया है.
![Trains Cancelled Today 4 July 2022: आज 131 ट्रेनें कैंसिल तो 15 ट्रेनें हुई हैं रिशेड्यूल, यहां पता करें पूरी लिस्ट Trains Cancelled Today to weather conditions and other reasons, get the list here Trains Cancelled Today 4 July 2022: आज 131 ट्रेनें कैंसिल तो 15 ट्रेनें हुई हैं रिशेड्यूल, यहां पता करें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/ee4af3166cf44adfc47226ab4f9b6aca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trains Cancelled Today: भारतीय रेलवे की ओर से आज कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है और आज के रेलवे टाइम टेबल के मुताबिक बात करें तो 131 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, 15 ट्रेनों को रिशेड्यूल जबकि 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
आज रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या 131 है, वहीं 15 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. यहां आप कैंसिल हुई ट्रेनों में कुछ नामों की लिस्ट देख सकते हैं.
जानिए आज कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
इन लिस्ट के अलावा बाकी की पूरी लिस्ट आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर देख सकते हैं और कैंसिल ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों की सूची भी देख सकते हैं.
5 जुलाई 2022 को कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-
- 5 जुलाई 2022 को ट्रेन नंबर - 04548/04547 बठिंडा-अम्बाला-बठिंडा स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.
- 5 जुलाई और 10 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली ट्रेन नंबर 04997/04998 लुधियाना-फिरोजपुर कैंट-लुधियाना स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.
कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-
- रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर जाएं.
- Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इसे चुनें.
- ड्रॉप डाउन मेन्यू में रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
- इसके लिए आज की तारीख को जांच लें कि वो लेटेस्ट लिस्ट है या नहीं.
ये भी पढ़ें
LIC Policy: एलआईसी से पॉलिसी लेते समय ये काम नहीं किया तो हो जाएगी अपनों को परेशानी, जानें
Startups: इंडियन स्टार्टअप्स में 12 हजार से ज्यादा की नौकरियां गईं, जानें आगे और क्या है डर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)