Indian Railways: अजमेर जनशताब्दी में चेयर क्लास से करें सफर, 19 अगस्त से मिलेगी सुविधा
North Western Railway ने अजमेर जनशताब्दी में वातानुकूलित और द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी (Second Chair Class) के अस्थाई कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है.
North Western Railway : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दिल्ली से अजमेर जाने वाले यात्रियों को चेयर क्लास ट्रेन से सफर करने की सुविधा दी है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने अजमेर जनशताब्दी (Ajmer Janshatabdi Express) में वातानुकूलित और द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी (Second Chair Class) के अस्थाई कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है. इन कोचों की वृद्धि होने से यात्रियों की वेटिंग लिस्ट (Waiting List) कम होगी और बर्थ की ज्यादा उपलब्धता होगी.
ये मिलेगी सुविधा
रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात और वेटिंग लिस्ट क्लीयर करने के उद्देश्य से एक्स्ट्रा कोच लगाए जाते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण का कहना है कि रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (Ajmer-Delhi Sarai Rohilla) अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा (Ajmer Janshatabdi Express) में 01 वातानुकुलित कुर्सीयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोचो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी
Train Number- 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा (Ajmer Janshatabdi Express) में दिनांक 19 अगस्त से 30 नवंबर, 2022 तक 01 वातानुकुलित शयनयान (Air Conditioned Sleeper) व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी (Second Chair Class) कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
सेकेंड सीटर कोच
इस कोच को चेयर कार (Chair Car) भी कहते हैं. इसमें यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराना होता है. ये जेनरल बोगी से थोड़ा आरामदायक होता है और इसमें सीटें तय होती हैं. हालांकि ये कोच एयर-कंडीशन्ड नहीं होते हैं. जनशताब्दी या इंटरसिटी एक्सप्रेस में इस तरह के कोच ज्यादा होते हैं.
ये भी पढ़ें-