Travel Credit Card: यह छुट्टी का मौसम है और बड़े घराने से लेकर मध्यमवर्गीय परिवारों तक में टूर प्लान बनाए जा रहे हैं. किसी खास जगह जाकर वहां कुछ दिन बिताने और फिर तनाव से राहत पाने का इरादा सभी का है. इसके लिए तरह-तरह के टूर पैकेज पर नजर डाले जा रहे हैं. ट्रेवल टिकट के हिसाब लगाए जा रहे हैं. कई बार टिकट के बढ़े दाम दिल बैठा देते हैं. खर्च को देखते हुए टूर प्लान कैंसिल करने का मन होता है. परंतु अब आपको बढ़े खर्च से निराश होने की जरूरत नहीं है. न ही टूर प्लान कैंसल करने का इरादा बनाने की आवश्यकता है. ऐसे में आपको ट्रेवल क्रेडिट कार्ड मदद देगा. जो आपको तत्काल खर्च से राहत तो दिलाएंगे ही. इसके साथ ही भारी कैशबैक भी उपलब्ध कराएंगे.
एयरपोर्ट, आईआरसीटीसी के ठिकानों पर दिलाएंगे रियायत
टूर के खर्चों में रियायत के लिए आपको उन क्रेडिट कार्ड की मदद लेनी चाहिए, जो आपको एयरपोर्ट या आईआरसीटीसी के ठिकानों पर छूट दिलाएं. ये आपको रिवार्ड प्वाइंट दिलाएंगे. यात्रा के दौरान इन क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का अपने लाइफस्टाइल के मुताबिक उपयोग करने से आपको अधिक से अधिक बचत होगी.
क्रेडिट कार्ड आपको ऐसे दिलाएंगे फायदा
SBI IRCTC Platinum Credit Card आपको हर ट्रांजेक्शन पर 1.8 फीसदी शुल्क माफ कराएगा. इसके अलावा एसी फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास, थर्ड क्लास और चेयर कार में रिवार्ड प्वाइंट के रूप में 10 फीसदी वैल्यू वापस कराएगा, जिसका उपयोग दूसरी बुकिंग में कर सकेंगे. इसके सहारे आपको चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर रेलवे लाउंज की कॉम्प्लीमेंट्री सुविधा भी मिलेगी.
इसी तरह Air India SBI Signature Credit Card आपको सालाना शुल्क चुकाने पर 15 दिनों के लिए 20 हजार रिवार्ड प्वाइंट देगा. देश के अंदर के हवाई अड्डों पर आप हर तिमाही में दो बार कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोरर्ट लाउंज का उपयोग कर सकेंगे. वेबसाइट से एयर इंडिया टिकट खरीदने पर आपको कई तरह के ऑफर मिलेंगे.
Kotak Royale Signature Credit Card में आपको आईआरसीटीसी में बुकिंग पर 500 रुपये तक की छूट मिल सकती है. कई अन्य सुविधाओं के अलावा आपको एयरपोर्ट और चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर भी लाउंज की सुविधा मिलेगी.
HDFC Bharat Cashback Credit Card में आपको आईआरसीटीसी से किसी तरह की बुकिंग पर आपको पांच फीसदी कैशबैक मिलता है.
ये भी पढ़ें
गिरते बाजार में भी चढ़ रहे जीआईसी, मझगांव डॉक जैसी सरकारी कंपनियों के शेयर, जानिए मुनाफे का राज