Flight Delay or Cancelation: कोहरे के कारण अगर आपकी फ्लाइट लेट या कैंसिल हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपका ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) इसमें आपको कई सुविधाएं दिला सकता है. यदि फ्लाइट लंबे समय के लिए टल गई है तो आपको यात्रा बीमा रात में रुकने के लिए होटल या नया टिकट भी दिला सकता है. पिछले बुधवार को कुल 120 फ्लाइट कोहरे के चलते अपने समय से नहीं उड़ सकीं. साथ ही 53 फ्लाइट को कोहरे एवं अन्य कारणों की वजह से कैंसिल भी करना पड़ा. इनमे घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय (Domestic and International) उड़ानें शामिल हैं.
12 घंटे से ज्यादा देरी होने पर मिलते हैं कई लाभ
सर्दियों में हर साल कोहरे के चलते यह समस्या पैदा होती है. फ्लाइट में घंटों की देरी होती है. इससे यात्रियों में गुस्सा भी बढ़ता है. हाल ही में एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया था. साथ ही हवाई पट्टी के किनारे बैठकर यात्रियों ने खाना भी शुरू कर दिया था. इस तरीके के दृश्य सर्दियों में आम हो चले हैं. हालांकि, ऐसी परिस्थितियों में आपका ट्रैवल इंश्योरेंस काम आता है. फ्लाइट में 12 घंटे से ज्यादा देरी या कैंसिल होने पर आपका पैसा रिटर्न हो जाता है. इसके अलावा आपके रुकने की व्यवस्था भी बीमा के जरिए कराई जाएगी. साथ ही आपको दूसरी फ्लाइट में टिकट भी मिल सकता है.
फ्लाइट में देरी और कैंसिल होने पर मिलेंगी ये सुविधाएं
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, आपको मिलने वाली सुविधाएं हर बीमा कंपनी के प्लान पर निर्भर करती हैं. फ्लाइट कैंसिल या लेट होने पर आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा. डिजिट जनरल इंश्योरेंस के डायरेक्ट सेल्स हेड विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि ट्रेवल इंश्योरेंस न सिर्फ आपको दुर्घटनाओं से बचाता है बल्कि फ्लाइट में देरी और कैंसिल होने जैसी घटनाओं में आपको सुविधाएं भी दिलाता है. आपकी पॉलिसी में कोहरे या बुरे मौसम से जुड़े प्रावधान होने चाहिए. इससे आपको फ्लाइट में देरी या कैंसिल होने पर हुए खर्चे वापस मिल जाते हैं. यदि फ्लाइट सिर्फ कुछ घंटों के लिए लेट हुई है तो ट्रैवल इंश्योरेंस से शायद आपको कुछ सुविधा नहीं मिले. इसके लिए आपको पहले से पता लगा लेना चाहिए कि फ्लाइट में देरी को लेकर पॉलिसी में हैं क्या प्रावधान हैं.
एयरलाइन से सुविधा मिलने पर बीमा कंपनी नहीं देगी लाभ
यदि एयरलाइन की ओर से आपको लाभ मिल गया है तो बीमा कंपनी कोई सुविधा नहीं देगी. आपको जानकारी रखनी चाहिए कि देरी होने पर पॉलिसी के तहत आपको रुकने और खाने-पीने की सुविधाएं मिलेंगी या नहीं. साथ ही टिकट कैंसिल होने की स्थिति में कटने वाले पैसे की जानकारी भी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें