Ixigo IPO: नए साल में ट्रैवल पोर्टल कंपनी Ixigo की होगी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग, आईपीओ लाने की है तैयारी
Ixigo IPO Update: नए साल में ट्रैवल पोर्टल कंपनी Ixigo आईपीओ के जरिए शेयर बाजार से 1600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
Ixigo IPO: Ixigo नाम से ट्रैवल प्लैटफॉर्म चलाने वाली कंपनी Le Travenues Technology Limited अपना आईपीओ ( Intial Public Offering) लेकर आ रही है. कंपनी की आईपीओ के जरिए पूंजी बाजार से 1600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. सेबी ने आईपीओ लाने के लिये कंपनी को अप्रूवल भी मिल चुका है.
IPO को मिली सेबी से मंजूरी
शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ने Ixigo को आईपीओ लाने के लिये ऑबजर्वेशन लेटर जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि जनवरी से फरवरी 2022 के बीच कभी भी कंपनी आईपीओ लाकर स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर की लिस्टिंग करा सकती है. कंपनी द्वारा दाखिल किये गए DRHP के मुताबिक Ixigo IPO 750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लेकर आएगी और 850 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा. ऑफर फॉर सेल के तहत SAIF Partners India IV 55 करोड़ रुपये के अपने शेयर्स आईपीओ के जरिए बेचेगी, वहीं माइक्रो मैक्स इंफॉरमैटिक्स 200 करोड़ और कंपनी को कोफाउंडर्स ओलोक वाजपेयी और रजनीश कुमार 50 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
Ixigo में SAIF Partners की करीब 24 फीसदी हिस्सेदारी है तो माइक्रोमैक्स की 7.61%. आपको बता दें Ixigo बाजार में आईपीओ लाने वाली दूसरी ट्रैवल पोर्टल कंपनी है. Easy My Trip शेयर बाजार में पहले से लिस्टेड कंपनी है और फिलहाल बाजार में 523 रुपये पर ट्रेड कर रही है.
2022 में भी आईपीओ की झड़ी
नए साल में कई बड़ी सरकारी क्षेत्र से लेकर निजी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं जिसमें सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ आ रहा है. जो देश के आईपीओ इतिहास का सबसे मेगा आईपीओ साबित होने वाला है. माना जा रहा है कि एलआईसी के आईपीओ का साइज एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. तो इसके अलावा अडानी विल्मर, एसबीआई म्यूचुअल फंड के अलावा प्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी 2022 में आईपीओ लेकर आने वाली हैं.