नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले दिनों बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इस बीच विमान ईंधन (ATF) के दाम में इजाफा होने के कारण हवाई किराया बढ़ा दिया गया है. इससे लोगों की जेब पर भी काफी असर पड़ने वाला है. हवाई किराये में पांच फीसदी का इजाफा किया गया है.


सरकार ने हवाई किराये के लोअर बैंड में 5 फीसदी इजाफा करने का ऐलान किया है. वहीं हवाई किराये के अपर बैंड में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.





उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'एटीएफ की कीमत में निरंतर वृद्धि हुई है, इसलिए ऊपरी किराये बैंड को अपरिवर्तित रखते हुए लोअर किराया बैंड को 5% तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अगर महीने में तीन बार प्रतिदिन 3.5 लाख यात्री हवाई ट्रैफिक की सीमा पार होती है तो हम 100% परिचालन के लिए इस सेक्टर को खोल सकते हैं.


बता दें कि दूरी और यात्रा समय के हिसाब से कोरोना काल में सरकार ने हवाई किराया का लोअर और अपर बैंड निर्धारित किया था.


यह भी पढ़ें:
फ्लाइट कोरोना नियम का पालन ना करना पड़ा भारी, चार यात्रियों को नो-फ्लाई सूची में डाला गया