अब इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़ गया DA, 1 अप्रैल से होगा लागू
भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे राज्य के सरकारी कर्मचारियों और वेतनभोगियों में सरकार के इस फैसले से खुशी छा गई. इससे पहले, विधानसभा में त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय ने विधानसभा में 32,423.44 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

मुख्यमंत्री माणिक शाह शुक्रवार को त्रिपुरा विधानसभा में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का एलान किया.
त्रिपुरा सीएम ने सदन में कहा कि डीए को 30% से बढ़ाकर 33% किया जा रहा है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा.
भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे राज्य के सरकारी कर्मचारियों और वेतनभोगियों में सरकार के इस फैसले से खुशी छा गई. इससे पहले, विधानसभा में त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय ने विधानसभा में 32,423.44 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.
बजट सत्र के दौरान वित्तीय आवंटन, विकास योजनाएं और नीतिगत फैसलों को लेकर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तेरहवीं त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र 1 अप्रैल तक चलेगा. ऐसा माना जा है कि इस दौरान राज्य बजट और मुख्य विधायी मामलों पर चर्चा होगी.
सत्र से ठीक पहले स्पीकर विश्व बंधु सेनी की अध्यक्षता में मंगलवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मंगलवार को एक बैठक रखी गई. इस बैठक में ट्रेजरी बेंच के मिनिस्टर्स, चीफ व्हीप कल्याणी साहा रॉय और विपक्षी नेता जितेन्द्र चौधरी के साथ विपक्षी विधायक भी शामिल हुए.
बाद में शाम को मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साह के आधिकारिक आवास पर सत्ताधारी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों की अलग से बैठक हुई. बजट सत्र को इस मायने में काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान वित्तीय नीतियों और विकास योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार के आने वाले वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखकर विधायी प्रस्तावों को आकार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अब पेंशन संबंधी किसी भी शिकायत का झटपट होगा समाधान, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

