बढ़िया रिटर्न और सुरक्षित निवेश के 4 विकल्प, यहां मिलेगा बेहतरीन रिटर्न
कुछ ऐसे निवेश विकल्प मौजूद हैं जो अभी अच्छा रिटर्न मुहैया करा रहे हैं. ये हैं पोस्ट ऑफिस की आरडी, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, पीपीएफ और कम वक्त के निवेश के तौर पर डेट फंड.
![बढ़िया रिटर्न और सुरक्षित निवेश के 4 विकल्प, यहां मिलेगा बेहतरीन रिटर्न Try these safe and good returns investments option in trying time of corona बढ़िया रिटर्न और सुरक्षित निवेश के 4 विकल्प, यहां मिलेगा बेहतरीन रिटर्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/21121322/postoffice.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था में आई भारी गिरावट ने जोखिम भरे निवेश से निवेशकों का दूर किया है. ज्यादातर निवेशक अब सुरक्षित रिटर्न की तलाश में हैं. आर्थिक भविष्य की अनिश्चतता ने निवेशकों का सुरक्षित रिटर्न की ओर रुझान बढ़ाया है. एफडी, पीपीएफ और पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है. फिक्स्ड डिपोजिट का आकर्षण घटा है क्योंकि इसकी ब्याज दरें काफी कम हो गई हैं.
हालांकि लोगों को इसमें पैसा जमा करना जारी है क्योंकि म्यूचुअल फंड के रिटर्न की दरें भी लगभग इसके बराबर और कहीं-कहीं इससे भी नीचे चली गई है. फिर भी कुछ ऐसे निवेश विकल्प मौजूद हैं जो अभी अच्छा रिटर्न मुहैया करा रहे हैं. ये हैं पोस्ट ऑफिस की आरडी, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, पीपीएफ और कम वक्त के निवेश के तौर पर डेट फंड.
- PPF
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ लंबी अवधि के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प है. PPF में निवेश न केवल सुरक्षित है, बल्कि इसमें टैक्स छूट का पूरा लाभ मिलता है. निवेशकों के लिए इसमें बिल्कुल भी जोखिम नहीं है. इस वक्त इस पर 7.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 31 अगस्त तक खुल चुकी है और यह 4 सितंबर तक खुला रहेगा. निवेश के लिहाज से यह अच्छा विकल्प है. इसमें एक ग्राम सोना 5117 रुपये में मिल रहा है. सॉवरेन गोल्ड फंड की मैच्योरिटी पीरियड आठ साल का होता है, हालांकि इसे पांच साल के बाद बेच सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी होती है.
- पोस्ट ऑफिस RD
डाकघर की आरडी पर 5.8 फीसदी ब्याज मिलता है. पांच साल की मैच्योरिटी होती है. हालांकि आवेदन देकर 5-5 साल के लिए इसे बढ़ा सकते है. तीन साल के बाद प्री-मैच्योर क्लोजर की सुविधा मिलती है. आरडी पर ब्याज छोटी बचत योजनाओं के लिए हर तीन महीने में घोषित ब्याज के आधार पर तय होता है.
- डेट फंड
डेट फंड आम तौर पर बॉन्ड्स और कॉरपोरेट एफडी में निवेश करते हैं. डेट म्यूचुअल फंड के साथ यह जरूरी है कि कम से कम 65 फीसदी रकम बॉन्ड या बैंक डिपॉजिट में निवेश किया जाए. डेट म्यूचुअल फंड के तहत गवर्नमेंट बॉन्ड, कंपनी बांड, कॉरपोरेट एफडी में निवेश किया जाता है. इसलिए इनमें नुकसान का खतरा कम रहता है.
मुंबई हवाईअड्डे में 74 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी समूह
हैकर्स ने Paytm मॉल के डाटा में सेंध का किया दावा, कंपनी ने किया इनकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)