Stock Market Crash: इस हफ्ते लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन और अक्टूबर के मंथली एक्सपाइरी के दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी देखने को मिली है. निवेशकों की बिकवाली और बाजार के बिगड़े मूड के चलते सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी 300 अंक नीचे जा फिसला. मिड कैप इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा और एनएसई का मिड कैप इंडेक्स 900 अंक नीचे जा फिसला. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 900 अंकों की गिरावट के साथ 63,148 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 265 अंकों की गिरावट के साथ 18,857 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि इस गिरावट के चलते निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेडिंग सत्र में बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी बैंक 552 अंकों या 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 42,280 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एँड गैस सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल स्टॉक्स में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा. मिड कैप इंडेक्स 1.16 फीसदी या 448 अंकों की गिरावट के साथ 38,116 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 42 अंकों की गिरावट के साथ 12,930 अंकों पर बंद हुआ है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 63,148.15 63,774.16 63,092.98 -1.41%
BSE SmallCap 36,205.34 36,262.79 35,271.13 -0.32%
India VIX 11.73 12.70 11.31 3.69%
NIFTY Midcap 100 38,116.75 38,365.80 37,655.85 -1.16%
NIFTY Smallcap 100 12,390.70 12,421.65 12,048.75 -0.34%
NIfty smallcap 50 5,692.95 5,710.80 5,557.55 -0.61%
Nifty 100 18,780.60 18,954.55 18,743.30 -1.33%
Nifty 200 10,052.50 10,141.25 10,017.55 -1.31%
Nifty 50 18,857.25 19,041.70 18,837.85 -1.39%

चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में एक्सिस बैंक के शेयर में 1.74 फीसदी, आईटीसी 0.35 फीसदी, एचसीएल टेक 0.20 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.10 फीसदी, एनटीपीसी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.06 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.54 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.16 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

बीएसई का मार्केट कैप गिरा

शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते बीएसई का मार्केट कैप घटकर 306.21 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि पिछले सत्र में मार्केट कैप 309.33 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों को 3.12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

SEBI Order: सेबी ने चार्ट का बाप नाम से ऑपरेट करने वाले फाइनेंशियल फ्लूएंसर पर लगाया बैन, 17.20 करोड़ रुपये लौटाने के दिए आदेश