Stock Market Crash: विदेशी निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1000 और निफ्टी 330 अंक धड़ाम
Stock Market Update: इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है और दो दिनों में निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Stock Market Crash On 22 October 2024: मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अमंगल साबित हुआ है. विदेशी निवशकों की बिकवाली के चलते बाजार में हाहाकार मच गया. दिन के ट्रेड के दौरान सेंसेक्स ने 1000 और निफ्टी ने 330 अंकों का गोता लगा दिया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट की सुनामी देखने को मिली है. शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों के 8.50 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 930 अंकों की गिरावट के साथ 80,220 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 310 अंकों की गिरावट के साथ 24,472 अंकों पर क्लोज हुआ है.
निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये हवा में
भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट की आंधी के चलते निवेशकों को जोरदार नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 444.79 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 453.65 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों को 8.84 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि पिछले दो सेशन में निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए.
औंधे मुंह गिरे स्टॉक्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल एक शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि 29 गिरकर क्लोज हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 3 तेजी के साथ और 47 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 0.74 फीसदी, नेस्ले 0.10 फीसदी, इंफोसिस 0.04 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि बीईएल 3.79 फईसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.63 फीसदी, कोल इंडिया 3.36 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 3.29 फीसदी, एसबीआई 2.97 फीसदी, पावर ग्रिड 2.79 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सभी सेक्टर्स के स्टॉक में गिरावट
बाजार में आज के ट्रेड में सभी सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी बैंक 705 अंक, निफ्टी एनर्जी 975 अंक गिरकर क्लोज हुआ है. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंमेटल्स, फार्मा, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, ऑयल एंड गैस जैसे सभी सेक्टर्स के शेयर गिरकर बंद हुए. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1503 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 736 अंक गिरकर क्लोज हुआ है. बाजार में इस गिरावट के चलते India Vix 4.58 फीसदी के उछाल के साथ 14.39 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें