विदेशी निवेशकों की बिकवाली से निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये साफ, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स हाई से 1700 अंक लुढ़का
Investors Wealth: बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 434 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सेशन में 444 लाख करोड़ रुपये रहा था.
![विदेशी निवेशकों की बिकवाली से निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये साफ, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स हाई से 1700 अंक लुढ़का Tsunami In Midcap Small Stocks On Heavy Sellling Of FII Banking Auto Energy Stocks Drag Market Investors Wealth Fell by 5 Lakh Crore Rupees विदेशी निवेशकों की बिकवाली से निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये साफ, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स हाई से 1700 अंक लुढ़का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/f928f7d13a42c2b8c3ab4751a2fb3af71729832890750267_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Crash On 25 October 2024: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली रही है. सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार में अचानक मुनाफावसूली लौटने के चलते तेज गिरावट आ गई. सेंसेक्स दिन के हाई से 600 प्वाइंट और निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा नीचे जा लुढ़का. आज के सत्र में एक बार फिर बिकवाली का बड़ा खामियाजा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर देखने को मिला है. निफअटी का मिडकैप इंडेक्स दिन के हाई से 1300 और स्मॉल कैप 400 अंक नीचे जा फिसला है. बाजार खुलने के एक घंटे के भीतर ही निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है.
निवेशकों को 10 लाख करोड़ का नुकसान
शेयर बाजार में आई तेज गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 434 लाख करोड़ रुपये पर गिरकर आ गया है जो पिछले सत्र में 444 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है.
FII ने 1 लाख करोड़ के बेच डाले शेयर्स
भारतीय बाजार के लिए अक्टूबर का महीना कोरोना महामारी के बाद सबसे बेबाकर साबित हुआ है. इस महीने 24 अक्टूबर 2024 तक विदेशी पोर्टपोलियो निवेशकों ने 97,113 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच डाले. आज जिस प्रकार की बिकवाली नजर आ रही है उसके बाद इस आंकड़े के 1 लाख करोड़ रुपये के पार जाने के आसार हैं.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेड में सबसे बड़ी बिकवाली बैंकिंग स्टॉक्स में देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी इंडेक्स 1000 अंकों तक नीचे जा फिसला है. इसके अलावा ऑटो, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. केवल एफएमसीजी और आईटी ऐसे दो सेक्टर हैं जिनके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. INDIA Vix 5.51 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)