Stock Market Closing On 4 June 2024: 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों में सबसे बड़े उलटफेर के चलते मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी देखने को मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी को लोकसभा चुनावों में बहुमत नहीं मिलने के कारण बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार की इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बाजार में सबसे बड़ी गिरावट अडानी समूह के स्टॉक्स में रही. इसके अलावा सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 4389.73 अंकों की गिरावट के साथ 72,079 अंकों पर क्लोज हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1379.40 अंकों की गिरावट के साथ 21,884.50 अंकों पर क्लोज हुआ है.

  

सेक्टर का हाल 

बाजार में सबसे बड़ी गिरावट एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 12.47 फीसदी या 5357 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली के चलते निफ्टी का बैंकिंग इंडेक्स 7.95 फीसदी या 4051 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, मेटल्स, ऑटो, आईटी, फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी पतझड़ के समान गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 4202 या 7.88 फीसदी और निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स 1406 अंक या 8.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 72,079.05 76,300.46 70,234.43 -5.74%
BSE SmallCap 47,263.66 47,369.85 46,673.21 0.00%
India VIX 26.75 31.71 18.80 27.75%
NIFTY Midcap 100 49,150.80 53,410.15 47,246.60 -7.88%
NIFTY Smallcap 100 15,692.15 17,094.15 14,966.00 -8.23%
NIfty smallcap 50 7,298.75 7,881.20 6,935.10 -7.45%
Nifty 100 22,739.60 24,268.05 22,003.75 -6.59%
Nifty 200 12,288.15 13,151.35 11,878.65 -6.79%
Nifty 50 21,884.50 23,179.50 21,281.45 -5.93%

निवेशकों को 30 लाख करोड़ का नुकसान 

भारतीय शेयर बाजार में सुनामी के चलते निवेशकों को एक ही दिन में 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 395.42 लाख करोड़ रुपये पर जाकर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 426 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. शेयर बाजार में कुल 3934 स्टॉक्स की ट्रेड हुआ जिसमें 3349 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. केवल 488 शेयरों में तेजी रही. 97 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है.


ये भी पढ़ें-

शेयर बाजार में सुनामी, लेकिन डाबर मैरिको HUL जैसे FMCG स्टॉक्स में जोरदार तेजी, जानें कारण