Stock Market Crash: Tata Steel-SBI में तेज बिकवाली से सेंसेक्स 1100 अंक गिरा धड़ाम, निवेशकों को 7 लाख करोड़ का नुकसान
Share Market Update Today: बाजार में गिरावट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स के 30 में 29 शेयर और निफ्टी के 50 में 48 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
![Stock Market Crash: Tata Steel-SBI में तेज बिकवाली से सेंसेक्स 1100 अंक गिरा धड़ाम, निवेशकों को 7 लाख करोड़ का नुकसान Tsunami In Stock Market Stock Market Crash On Heavy Selling Sensex Fells 1100 points Tata Steel SBI IndusInd Bank Drags Market Stock Market Crash: Tata Steel-SBI में तेज बिकवाली से सेंसेक्स 1100 अंक गिरा धड़ाम, निवेशकों को 7 लाख करोड़ का नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/18/86dcccc01b4e56d135597ec18bc9c35d1731903608412314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Crash: हफ्ते के आखिरी कारोबारी बीएसई सेंसेक्स 1100 अंक नीचे जा फिसला है. बैंकिंग, आईटी, एनर्जी शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट आई है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स से भी रौनक गायब है और दोनों ही सेक्टर्स के इंडेक्स भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स 81000 अंकों से नीचे लुढ़ककर फिलहाल 1100 अंकों की गिरावट के साथ 80200 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 325 अंकों की गिरावट के साथ 24,221 अंकों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल एक स्टॉक भारती एयरटेल तेजी के साथ कारोबार कर रहा है बाकी 29 शेयरों में गिरावट है. निफ्टी के 50 में 48 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स
शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते ज्यादातर इंडेक्स के शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. टाटा स्टील, 3.28 फीसदी, JSW स्टील 3.13 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.86 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.63 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.43 फीसदी, महिंद्रा 2.06 फीसदी, एसबीआई 1.89 फीसदी, एनटीपीसी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. केवल दो शेयर्स भारती एयरटेल 1.45 फीसदी और एचयूएल 0.02 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टरोल अपडेट
जिन सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट के चलते नीचे जा फिसला है उसमें बैंकिंग स्टॉक्स का बड़ा योगदान है. निफ्टी बैंक 847 अँकों की गिरावट के साथ 52,394 अंकों पर कारोबार कर रहा है. बैंकिंग के अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एँड गैस सेक्टर के शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. यानी आज सभी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
निवेशकों को हुआ 6.80 लाख करोड़ का नुकसान
शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 6.82 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 651.33 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले कारोबारी सत्र में 458.15 लाख करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)