केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह तुहिन कांत पांडेय को नया वित्त सचिव नियुक्त किया है. सीनियर ब्यूरोक्रेट तुहिन कांत पांडेय की फाइनेंस सेक्रेटरी के रूप में यह नियुक्ति शनिवार को की गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक आधिकारिक आदेश के हवाले से इसकी जानकारी दी है.
1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं पांडेय
तुहिन कांत पांडेय अभी निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन (Department of Investment and Public Asset Management) यानी दीपम के सचिव के रूप में काम कर रहे हैं. वह 1987 बैच के ओडिशा काडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें सरकार के सबसे वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट में एक गिना जाता है.
कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में दी नियुक्ति की जानकारी
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कार्मिक मंत्रालय ने तुहिन कांड पांडेय की नियुक्ति की जानकारी एक आदेश में दी है. मंत्रालय ने बताया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उन्हें फाइनेंस सेक्रेटरी नियुक्त करने की मंजूरी दी है.
टीवी सोमनाथन के जाने से खाली हुआ पद
फाइनेंस सेक्रेटरी का पद वित्त मंत्रालय में काफी पावरफुल माना जाता है. यह वित मंत्रालय का सबसे सीनियर सेक्रेटरी पद होता है. मतलब तुहिन कांत पांडेय अब वित मंत्रालय के सबसे पावरफुल ब्यूरोक्रेट बन जाएंगे. उनसे पहले यह पद टीवी सोमनाथन संभाल रहे थे. टीवी सोमनाथन को पिछले महीने कैबिनेट सेक्रेटरी बना दिया गया था, जिससे फाइनेंस सेक्रेटरी का पद खाली हो गया था.
3 साल टीवी सोमनाथन ने संभाला पद
कार्मिक मंत्रालय ने पिछले महीने बताया था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टीवी सोमनाथन को 2 साल के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी बनाने की मंजूरी दी है. टीवी सोमनाथन भी 1987 बैच के ही तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह 2021 से वित्त मंत्रालय में फाइनेंस सेक्रेटरी का पद संभाल रहे थे. उससे पहले उनके पास वित्त मंत्रालय में 2019 से एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी का कार्यभार था. टीवी सोमनाथन साल 2015 से 2017 के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सेबी प्रमुख की नई मुसीबत, जिस कंपनी की चल रही थी जांच, उससे कमाई करने का लगा आरोप