Pulses Price Hike: पिछले कुछ महीनों में सरकार ने कई बार थोक मार्केट में कीमतें घटने के बावजूद रिटेल मार्केट में दाल की कीमतें नहीं घटने को लेकर रिटेल इंडस्ट्री को चेतावनी दी थी और कीमतें घटाने को कहा था. होलसेल मार्केट में तो अरहर दाल हो, या चला दाल, मसूर या उड़द या मूंग इन सभी दालों की कीमतें 5 से 20 फीसदी तक कम हुई है, लेकिन सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद रिटेल मार्केट में कीमतें अभी भी ज्यादा बनी हुई है. अब इसे लेकर सरकार फिर से हरकत में आ गई है.
सरकार ने रिटेलर्स पर दाम घटाने के लिए बना दबाव
उपभोक्ता मामलों और खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने हाल ही में दालों की कीमतों को लेकर रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और बड़े रिटेल चेन कंपनियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. हिदायतों के बावजूद रिटेल मार्केट में दाल की कीमतें नहीं घटने को लेकर सरकार ने अपनी नाखुशी जताई है. अब सरकार ने रिलेटर्स पर 15 से 20 फीसदी तक दाल की कीमतों में कमी लाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. सरकार को लगता है कि होलसेल मंडी की कीमतें और दालों की रिटेल कीमतों से संकेत मिल रहे कि रिटेलर्स ज्यादा मार्जिन बना रहे हैं. दालों की कीमतों में कमी नहीं आई तो सरकार खुले बाजार में भारत दाल के सेल्स को बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है.
रिटेल मार्केट में सस्ती नहीं हुई दाल
होलसेल मंडियों में अरहर और उड़द की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में में औसतन 10 से 20 फीसदी तक की कमी आई है लेकिन रिटेल कीमतें जस का तस बनी हुई है. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स की प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन के मुताबिक 22 दिसंबर 2023 को अरहर दाल 153.79 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था जो 22 दिसंबर 2024 को 157.06 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. चना दाल एक साल पहले 83.44 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था जो अब 93.09 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है.
रिटेलर्स कर रहे मुनाफाखोरी!
उड़द दाल बीते साल 22 दिसंबर 2023 को 123.03 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था जो अब 123.38 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. मूंग दाल एक साल पहले 116.47 रुपये प्रति किलो में मिल रहा और अब 113.02 रुपये में मिल रहा है. मसूर दाल की कीमत एक साल पहले 93.97 रुपये प्रति किलो थी जो अब 88.55 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. यहां तक कि भारत दाल के रूप में सरकार जो चना दाल बेचती है वो भी एक साल पहले 79.93 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था और अब 88.12 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. इससे साफ जाहिर है कि होलसेल प्राइस घटने के बावजूद उपभोक्ताओं को कीमतें घटने का लाभ नहीं मिल रहा है.