Investing In Gold In India: भारतीयों के लिए सोना (Gold) एक कीमती धातु ही नहीं बल्कि एक शुभ धातु भी है. भारतीय लोग अधिकतर गोल्ड में ही निवेश (Gold Investment) करते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोने की खरीदारी को लेकर दुनिया में चौथे पायदान पर भारत आ गया है. दुनिया में अब तक किए खनन में से सोने का केवल 10 प्रतिशत हिस्सा ही औद्योगिक रूप से उपयोग में लाया जाता है. 

सोना खरीदने में जुटे देश

देश में कीमती धातु सोना को रिजर्व के रूप में माना जाता है, जो मुद्रास्फीति, अस्थिरता के खिलाफ उपयोग में लाया जाता है. हाल ही में क्रिप्टोकरंसी में उतार-चढ़ाव के चलते लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है. कई देशों ने ज्यादा से ज्यादा सोना खरीदना शुरू कर दिया है. इसका उपयोग वह आर्थिक सुधार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

670 टन ख़रीदा सोना 

दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा जनवरी-सितंबर 2022 की अवधि के बीच सोने की खरीद ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. अकेले तीसरी तिमाही (Q3) में सभी ने मिलकर 670 टन पीली धातु की खरीदी की है. साथ ही अतिरिक्त, वैश्विक स्तर पर एक-चौथाई केंद्रीय बैंक इस साल पीली धातु खरीदने का इरादा रखते हैं.

देखें क्या है रिपोर्ट 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेरोधा के सह-संस्थापक नितिन कामथ (Zerodha Co-Founder Nitin Kamath) ने एक निवेश के रूप में सोने पर अपने विचार पेश किए है. कामथ ने कहा कि 'नया 9 दिन पुराना 100 दिन', स्मार्ट मनी का पालन करना हमेशा एक अच्छा विचार है. मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में सोने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर हुआ है, देश में सोने की खरीदारी जमकर हो रही है.

2022 में सबसे ज्यादा ख़रीदा सोना 

कामथ की रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की साल 2022 में सबसे ज्यादा सोना खरीदाने वाले देशों में शीर्ष पायदान पर आ गया है. इस देश में जनवरी-सितंबर तिमाही के दौरान 94.63 टन पीली धातु खरीदी, जो मिस्र द्वारा खरीदे 44.41 टन से दोगुने से भी अधिक है. इसी अवधि के दौरान 31.25 टन सोने की खरीद के साथ भारत इराक के बाद चौथे स्थान पर आ गया है. भारत अपने विदेशी मुद्रा भंडार और मुद्रा में किसी भी गिरावट को कम करने के लिए पीली धातु को शामिल कर रहा है. नवंबर 2022 में, कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी 7.26 प्रतिशत थी.

ये है लिस्ट 

देश सोने की खरीद (टन में)
तुर्की 94.63 
मिस्र 44.41
इराक 33.90
भारत 31.25
कतर 30.29
उज़्बेकिस्तान 27.99

यह भी पढ़ें- Google vs CCI: गूगल को फिर लगा झटका, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, 18 जनवरी को अगली सुनवाई