Personal Finance Management India: अगर आप 30 साल की उम्र में हैं, और आप निवेश के लिए विचार बना रहे हैं. ये खबर आपके काम की साबित होगी. इस खबर में आपको पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) के लिए बेहतर तरीके से मैनेजमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं. आप अपनी और अपने परिवार की अच्छी तरह से मदद कर पाने में सक्षम बनना चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में एक बार जरूर जान लेना चाहिए.
जानकारों की क्या हैं राय
आपको बता दे कि बैंक बाजार के सीईओ (Bank Bazaar CEO) आदिल शेट्टी (Adhil Shetty) का कहना हैं कि जब आप 30 की उम्र में होते हैं, तो आपके पक्ष में कई फैक्टर होते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर युवा होने के साथ आप दुरूस्त और सेहतमंद होते हैं. आप में जोखिम लेने क्षमता की अधिक होती है और तो और बाकी बचे 30 साल आपके नौकरीपेशे के लिए होते हैं. ये समय आपके लिए सबसे अहम है. आपके पास निवेश करने के लिए 360 महीने बचे होते हैं.
कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा लें
अपनी इस सेविंग पर आप कंपाउंडिंग इंटरेस्ट (Compounding Interest) का फायदा ले सकते हैं. इन फैक्टर को जब बेहतर तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से आपकी फाइनेंशियल स्थिति सुधरेगी. आप 30 साल की उम्र में हैं तो अभी बिल्कुल भी देरी नहीं हुई है. इस उम्र में आप हाई पोटेंशियल है पैसे कमा सकते हैं. आप रेगुलर इनवेस्टमेंट भी कर सकते हैं.
करें ज्यादा सेविंग
आपको सबसे पहले सेविंग करना काफी जरूरी है. मंथली कमाई का कम से कम 25 फीसदी भाग इसके लिए बचाकर रखना चाहिए. आप हर महीने 40,000 रुपये कमाते हैं और उसमें से 10,000 रुपये बचाते हैं तो आने वाले 360 महीने में आप इस हिसाब से कुल 360,00,000 रुपये सेंविग कर पाते हैं. इस सेविंग को बेहतर स्कीम में निवेश कर आप अच्छी इंटरेस्ट इनकम हासिल कर सकते हैं. मंथली इनकम में ग्रोथ के साथ आप अपनी सेविंग में इजाफा भी कर सकते हैं.
मंथली बचत का ध्यान रखें
आप महीने में बचत जरूर करें. आप अपने सेविंग बैंक अकाउंट में उस पैसे को बेकार न होने दें. उस पर इंटरेस्ट इनकम का लाभ पाने के लिए अलग-अलग स्कीम में निवेश करें. जिससे मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको बेहतर रिटर्न का फायदा मिल सके.
खरीदें इंश्योरेंस पॉलिसी
इंश्योरेंस पॉलिसी आपको वित्तीय संकटों से बचाने में मददगार होता है. इसलिए आप खुद के लिए और फैमिली के लोगों के लिए ऊचित बीमा कवर खरीदें. उदाहरण के तौर अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं तो गंभीर बीमारियों के समय होने वाले चिकित्सकीय खर्चों से आप पर ज्यादा प्रभावित नहीं होते हैं.
ये भी पढ़ें -
Education Loan NPA: एजुकेशन लोन का NPA हुआ 82,723 करोड़, अब सावधानी बरत रहे बैंक; जानें क्या हैं वजह