प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर के शेयरों में आज शानदार तेजी दर्ज की गई. दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे से मिले सपोर्ट के बाद सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर ने नया उच्च स्तर बना दिया और इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गई.


इस उच्च स्तर तक पहुंचा एमकैप


दोपहर के कारोबार में सवा दो बजे टीवीएस मोटर कंपनी का शेयर करीब ढाई फीसदी की तेजी के साथ 2,145 रुपये के पास ट्रेड कर रहा था. उस समय कंपनी का एमकैप 1.02 लाख करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा था. दिन के कारोबार में टीवीएस के शेयरों के भाव में करीब पांच फीसदी की तेजी देखी गई और एक समय शेयर 2,186 रुपये तक के स्तर पर पहुंच गया. यह टीवीएस मोटर के स्टॉक का 52-वीक का नया हाई लेवल है. उसके साथ ही एमकैप भी बढ़कर नए उच्च स्तर 1.04 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.


दिसंबर तिमाही में इतना बढ़ा मुनाफा


टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर को दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजे से सपोर्ट मिला है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 59 फीसदी बढ़कर 479 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को लगभग सभी बाजारों में बिक्री में बेहतरीन ग्रोथ से मदद मिली है, जिससे दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा बेहतर हुआ है.


ब्रोकरेज के नए टारगेट के पार


दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजे के बाद कई ब्रोकरेज ने टीवीएस मोटर स्टॉक के लिए टारगेट बढ़ाया था. हालांकि आज की रैली में शेयर ने बढ़ाए गए टारगेट के स्तर को भी पार कर लिया. गोल्डमैन सैश ने टीवीएस मोटर स्टॉक को न्यूट्रल रेटिंग के साथ 2,180 रुपये का टारगेट दिया था. गोल्डमैन सैश का पुराना टारगेट 2,050 रुपये का था. वहीं बोफा (बैंक ऑफ अमेरिका) ने टीवीएस को न्यूट्रल रेटिंग के साथ 2,160 रुपये का टारगेट दिया था.


निफ्टी ऑटो इंडेक्स का शिखर


आज के कारोबार में टीवीएस मोटर स्टॉक को ऑटो स्टॉक्स में आई ओवरऑल खरीदारी से भी मदद मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स अपने 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 20,407.90 तक गया है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स के सभी 15 शेयर आज हरे निशान में हैं. मारुति सुजुकी अैर टाटा मोटर्स जैसे प्रमुख ऑटो शेयर सेक्टर को लीड कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: लाखों करोड़ रुपये के टैक्स में फंसे मुकदमों के पेंच, इन टैक्सपेयर्स को मिलने वाली है राहत