TVS सप्लाई चेन का आ रहा IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग डेट तक की पूरी डिटेल
TVS सप्लाई चेन का आईपीओ आज यानी 10 अगस्त को सब्सक्राइब करने के लिए खुलेगा. कंपनी की योजना इक्विटी सेल के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
अगर आईपीओ में निवेश करने की इच्छा रख रखते हैं तो 10 अगस्त यानी आज एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है. टीवीएस सप्लाई चेन का आईपीओ आज सदस्यता के लिए खुलेगा, जो टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है. टीवीएस सप्लाई चेन के आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 14 अगस्त तक का समय है. वहीं कंपनी ने निवेशकों के लिए प्राइस बैंड 187 रुपये से 197 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ लॉट साइज कम से कम 76 इक्विटी शेयर है और उसके बाद 76 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में खरीदा जा सकता है. वहीं एंकर निवेशकों के लिए टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ का आवंटन बुधवार 9 अगस्त को किया गया है. टीवीएस सप्लाई चेन के इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर रखे गए हैं. इसमें से 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश ओएफएस के जरिए की गई है.
रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज
टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ लॉट साइज 76 इक्विटी शेयरों का है, जिस कारण रिटेल निवेशक कम से कम 14,997 रुपये का निवेश तो करेंगे ही करेंगे. वहीं अधिकतम 13 लॉट साइज पर दांव लगा सकते हैं.
कंपनी क्यों ला रही आईपीओ
कंपनी ने अपने कर्ज और उसकी सहायक कंपनियों टीवीएस एलआई यूके और टीवीएस एससीएस सिंगापुर का कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आईपीओ लेकर आ रही है और मार्केट से करीब 600 करोड़ रुपये के नए इश्यू का उपयोग करने की योजना है.
कब होगी लिस्टिंग
टीवीएस सप्लाई चेन कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त को लिस्ट होगा. कंपनी सोमवार 21 अगस्त को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयर डीमैट अकाउंट में जमा किए जाएंगे. टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ के शेयर बुधवार, 23 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है. टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आईपीओ में से कम से कम 75 फीसदी शेयर रिजर्व किए हैं.
ग्रे मार्केट में स्थिति
मंगलवार को टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम +22 रहा, जो पिछले कारोबारी सत्रों से ज्यादा है. यह इंगित करता है कि टीवीएस सप्लाई चेन शेयर मूल्य के शेयर बुधवार को ग्रे मार्केट में 22 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें
RBI Policy: रिजर्व बैंक आज करेगा MPC के फैसलों का एलान, रेपो रेट में बदलाव की संभावना नहीं