TVS Supply Chain Solutions IPO: इस दिन खुल रहा टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत सभी डिटेल्स
TVS Supply Chain Solutions IPO: अगर आप आईपीओ में पैसा लगाना पसंद करते हैं तो अगले हफ्ते टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आईपीओ आने वाला है. हम आपको इसके साइज और अन्य डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
TVS Supply Chain Solutions IPO:
आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए एक और खुशखबरी है. जल्द ही आपको एक और इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में निवेश करने का मौका मिलने वाला है. अगले हफ्ते बाजार में टीवीएस चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain) का आईपीओ आने वाला है. इस इश्यू 10 अगस्त 2023 को खुल रहा है. वहीं इसमें निवेश करने की अवधि 14 अगस्त 2023 तक है. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके प्राइस बैंड, जीएमपी के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
टीवीएस चेन सॉल्यूशंस आईपीओ के डिटेल्स के बारे में जानें-
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस पहले टीवीएस ग्रुप का ही हिस्सा था. अब यह टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा बन चुका है. सेबी के पास जमा कराए गए DHRP के मुताबिक कंपनी ने 600 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाने का लक्ष्य रखा है. पहले कंपनी 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही थी, मगर बाद में इश्यू साइज को घटाकर 600 करोड़ रुपये कर दिया गया था. इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल 1.42 करोड़ शेयर भी बेचे जा रहे हैं. OFS के जरिए सरगुनाराज रविचंद्रन, एंड्रयू जोन्स, रामलिंगम शंकर, एथिराजन बालाजी और टीवीएस मोटर कंपनी आदि जैसी कई प्रमोटर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी.
कब होगी शेयर की लिस्टिंग-
कंपनी सब्सक्राइबर्स को 22 अगस्त को शेयर अलॉट करेगी. वहीं 23 अगस्त, 2023 को शेयरों को लोगों के डीमैट खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. वहीं 24 अगस्त, 2023 को कंपनी के शेयर को लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में होगी. कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 9 अगस्त को खुलेगा. वहीं इसके प्राइस बैंड की बात की जाए तो अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है. कंपनी जल्द ही इसके बारे में जानकारी दे सकती है.
कंपनी कहां करेगी पैसों का इस्तेमाल-
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस इस आईपीओ के जरिए कुल 600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी कर रही है. ऐसे में कंपनी का लक्ष्य है कि इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपना कर्ज उतारने में करेगी. बता दें कि कंपनी पर टीवीएस एलआई यूके और टीवीएस एससीएस सिंगापुर का का लोन है.
ये भी पढ़ें-
Pakistan Inflation: पाकिस्तान में बेकाबू हुई महंगाई! मुद्रास्फीति दर 30 फीसदी के करीब पहुंची