Twitter Latest Feature: अगर आप सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म टि्वटर (Social Networking Platform Twitter) का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. आपको बता दे कि टि्वटर (Twitter) के इस नए फीचर से अब आपकी हर ट्वीट का लेखा-जोखा आपकी प्रोफाइल पर दिखेगा. आपके होम पेज पर आपके महीने भर में किये गए ट्वीट की गिनती दिखेगी. 


क्या है ये नया फीचर 
ट्विटर के रिवर्स इंजीनियर्स (Reverse Engineers) इस फीचर (Feature) के बारे में 1 महीने पहले जानकारी दे चुके है. लेकिन आज सुबह से कुछ यूजर्स के अकाउंट पर ये फीचर दिखाई देने लगा है. ये फीचर उन लोगों के लिए काफी जरूरी होगा जो दिनभर में अपना काफी वक्त इस ऐप पर गुजार रहे हैं. 


पता चलेगा इस्तेमाल 
आपको बता दे कि अब आसानी से पता चल जाएगा कि 1 महीने में कौन कितनी ट्वीट करता है. जिसको आप फॉलो करने जा रहे हैं, वो हर महीने कितना ट्विटर इस्तेमाल करता है. 


Daily Active Users
इस नए फीचर से आप कितना ट्विटर इस्तेमाल कर रहे हैं, ये आसानी से पता चल जाएगा. 2019 में छपी Pew रिसर्च सेंट के मुताबिक 10 फीसदी ट्विटर यूजर्स ही प्लेटफॉर्म पर 80 फीसदी ट्वीट करते हैं. इस रिसर्च में सामने आया कि भारत में औसतन एक यूजर महीने में दो बार ही ट्वीट करता है. टि्वटर ने अपने 23.7 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स (Daily Active Users) को मोनिटाइज कर रखा है.


ये भी पढ़े : 


Raksha Bandhan Market: रक्षाबंधन के लिए फैंसी डिजाइनर राखियों की बढ़ी डिमांड, 20 फीसदी बढ़े दाम


Electric Vehicle Demand: दूसरी तिमाही में 600 फीसदी ज्‍यादा बिके इलेक्ट्रिक व्‍हीकल, जबर्दस्‍त बढ़ी डिमांड, देखें क्या है खास