(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twitter: नुकसान की भरपाई ट्विटर से पूरा करने के चक्कर में एलन मस्क? यूजर्स से इस सर्विस के लिए वसूलेंगे कीमत
Elon Musk Big Change: अब एलन मस्क ने ट्विटर पर एक और सर्विस के लिए कीमत वसूलने का फैसला किया है. जानिए कौनसी सर्विस के लिए ट्विटर पर यूजर्स को पैसे देने पड़ेंगे.
Twitter CEO Elon Musk : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर एक और प्लान पेश करने की योजना बनाई है. ये प्लान हाई प्राइस सब्सक्रिप्शन होगा, जिसके तहत ट्विटर चलाने वाले लोगों को एड फ्री की सुविधा दी जाएगी यानी कि ट्विटर चलाने के दौरान कोई भी एड नहीं आएगा. Twitter बॉस ने यह घोषणा शनिवार को एक ट्वीट के जरिए की है.
मस्क ने कहा कि ट्विटर बहुत जल्द ही हाई प्राइज वाला प्लान पेश करने जा रहा है, जिसके तहत सोशल मीडिया नेटवर्क आपको एड फ्री की सुविधा देगा. एलन मस्क ने अभी कुछ दिन पहले ही ब्लू बैज को लेकर भी प्लान को संशोधित किया था. अब ब्लू बैज के लिए 84 अरब डॉलर सालाना और हर महीने 11 अरब डॉलर देने होंगे. हालांकि ये प्लान कुछ ही देशों में एप्पल यूजर्स पर लागू हुआ है.
एड फ्री सर्विस के तहत सुविधा
एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर पर विज्ञापन बहुत ज्यादा और बड़े हैं. ऐसे में कंपनी सब्सक्रिप्शन प्लान लाने के बारे में सोच रही हैं और अगर कोई ये प्लान चुनता है तो उसे एड फ्री की सुविधा दी जाएगी. एलन मस्क ने अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था, तब से लेकर एलन मस्क कई बदलाव कर चुके हैं.
ज्यादा मुनाफा कमाने की तैयारी
मस्क ने ट्विटर ब्लू बैज पेड सर्विस दिसंबर में शुरू की थी. इसके बाद इस प्लान में संशोधन करते हुए 11 डॉलर हर महीने का चार्ज लागू किया था और अब एड फ्री हाई प्राइस सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करने जा रहे हैं. वहीं एक दूसरे एलन मस्क ने कहा था कि इस साल ट्विटर पर ज्यादा ब्रांड जुड रहे हैं. ऐसे में ट्विटर से एलन मस्क ज्यादा मुनाफा कमाने की तैयारी में हैं.
एलन मस्क क्या कर चुके हैं बदलाव
पिछले साल के अंत में मस्क ने कंपनी के 7,500 कर्मचारियों में से लगभग आधे को निकाल दिया था. इसके बाद पेड सर्विस पेश की थी. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में इस सेवा की लागत 11 डॉलर प्रति माह है और यह Apple के iOS और Google के Android मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें