Twitter CEO Elon Musk: ट्विटर मुख्यालय सैन फांसिस्को से कई सामनों की नीलामी (Twitter itmes HQ Sold) की जा चुकी है. ट्विटर के 100 सामानों की नीलामी भी पूरी हो चुकी है. इसमें ट्विटर का लोगो यानी कि ट्विटर की चिड़िया की प्रतिमा  (Twitter Logo) सबसे महंगे में बिकी है. इसके अलावा, नीलामी की ​इस लिस्ट में एक "@" चिंह, मूर्तिकला प्लांटर, व्हाइट बोर्ड, डेस्क, टेबल, कुर्सी, KN95 के 100 से ज्यादा बाक्स, डिजाइनर कुर्सी, कॉफी मशीन, iMacs, स्टेशनरी बाइक स्टेशन जैसी चीजें शामिल हैं. 


दरअसल, ट्विटर मुख्यालय के किराये और घाटे को मैनेज करने के लिए एलन मस्क ने कई नीलामी का आयोजन किया था. ये नीलामी हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स  (Heritage Global Partners Inc) की ओर से ये नीलामी 27 घंटे के लिए पेश की गई थी. 631 समानों में से 100 वस्तुओं की ही बिक्री हो पाई है. 


'ट्विटर की चिड़िया' लोगो की कीमत 


बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'ट्विटर की चिड़िया' यानी कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लोगो की प्रतिमा 1 लाख डॉलर में बिकी है. भारतीय करेंसी में यह कीमत 81 लाख रुपये से ज्यादा में ​बिक्री हुई है. यह नीलामी में सबसे महंगी वस्तु बनी है. वहीं एक @ प्रतीक के आकार में एक 190 सेमी (6 फीट) प्लांटर 15,000 डॉलर में बिकी है. 


कितने में बिकी कॉफी मशीन 


वहीं एक कस्टम रिक्लेम्ड वुड कॉन्फ्रेंस रूम टेबल के लिए 10,500 डॉलर की बोली लगी है. कॉफी बार से ट्विटर ने 13,500 डॉलर में एक हाई-एंड La Marzocco Strada 3 एस्प्रेसो मशीन बेचा है. साथ ही अन्य खुदरा समानों को 30,000 डॉलर में बिक्री की है. इसके अलावा, कम कीमत वाले पॉलीकॉम कॉन्फ़्रेंस कॉल स्पीकर फ़ोन लगभग $300 में बिक रहे थे. डिजाइनर हरमन मिलर 1195 डॉलर और एक ढाला प्लाईवुड ईम्स कुर्सी 1400 डॉलर में बेची गई है. 


ट्विटर से 7500 कर्मचारियों की हुई थी छंटनी 


पिछले साल एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. ट्विटर को टेकओवर करने के बाद एलन मस्क ने 7,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इसके अलावा, मस्क ने कई और बदलाव किया है, जिसमें फ्री में खाने की सुविधा भी बंद कर दी थी. साथ ही ट्विटर ब्लू बैज के नियमों में भी बदलाव किया है. वहीं हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के रेवेन्यू में 40 फीसदी की कमी है. 


यह भी पढ़ें


Shark Tank India 2: कॉलेज में पढ़ाई करते बनाया ड्रोन, पिछले महीने की कमाई सुनकर चौंक गए शार्क, जानें क्या है डिमांड