Twitter Blue Tick Subscription India: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) कंपनी के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) पेड वेरिफिकेशन सर्विस ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. उन्होंने हाल ही में ट्विटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब एलन मस्क ने जानकरी दी है कि ये सर्विस वापस फिर से शुरू होने जा रही है.


मस्क ने क्या कहा 
एलन मस्क ने एक ट्वीट के ज़रिए कहा कि पेड वेरिफिकेशन के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस अगले सप्ताह के अंत तक फिर से शुरू हो सकती है. इस प्रोग्राम के तहत ट्विटर का कोई भी यूजर 8 डॉलर यानी 644 रुपये का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है.


क्यों लगाई रोक
हाल ही में ट्विटर ने नई सर्विस शुरू की है, जिसके तहत 8 डॉलर का भुगतान करके कोई भी यूजर अपना अकाउंट वेरिफाई करा सकता है. कंपनी के इस फैसले के बाद ट्विटर पर फेक अकाउंट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. जिसके बाद कंपनी के फैसले पर काफी विवाद हुआ. ट्विटर ने इसे देखते हुए अपने इस प्रोग्राम पर रोक लगा दी. 


पहले भी मिलता था ब्लू टिक 
आपको बता दे कि एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक सिर्फ नेताओं, सेलिब्रिटीज, पत्रकारों सहित मशहूर हस्तियों को दिया जाता था. ट्विटर पर पहले Blue Tick आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की पहचान थी, जिससे किसी यूजर की ऑथेंटिकेशन और विश्वसनीयता का पता चलता था.


इस कंपनी को हुआ नुकसान
मालूम हो कि दुनिया की दिग्गज फार्मेसी कंपनी Eli Lilly (LLY) के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया. जिसके बाद सिर्फ 8 डॉलर देकर उसे वेरीफाई करवा लिया गया. इसके बाद इस फेक अकाउंट से यह ट्वीट किया, 'Insulin is Free Now'. यह ट्वीट फेक अकाउंट से गुरुवार को किया. इसके बाद कुछ निवेशकों ने इसे देखकर सच मान लिया. इसके बाद कंपनी के शेयर्स 1 दिन में 4.37 फीसदी तक गिर गए. ऐसे में कंपनी को लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके बाद कंपनी ने तत्काल अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस खबर का खंडन किया है. कंपनी ने कहा, उसने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है.


ये भी पढ़ें-


Twitter Blue Tick: एलन मस्क का यह फैसला इस कंपनी के लिए पड़ गया भारी, एक झटके में डूबे 1.20 लाख करोड़ रुपये