Twitter Blue: ट्विटर ब्लू के लिए हर महीने देने होंगे 11 डॉलर, जानें किन देशों को मिलेगा फायदा
ट्विटर ने अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस के प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इसमें एनुअल प्लान को मंथली प्लान के मुकाबले ज्यादा डिस्काउंट पर पेश किया है,जानें किन देशों के लोगो को इसका लाभ मिलेगा..
Twitter Blue Tick Annual Fee: अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का इस्तेमाल करते है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. Twitter ने अपनी ब्लू टिक सर्विस (Blue Tick) सर्विस में सालाना प्लान को लेकर कुछ डिस्काउंट ऑफर पेश किये है. जानिए क्या है खास...
एनुअल प्लान पर दिया ऑफर
ट्विटर इंक (Twitter Inc) ने अपने सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter Blue के एनुअल प्लान को मंथली प्लान के मुकाबले डिस्काउंट पर ऑफर किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, नए ऑफर के तहत यूजर्स ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) को 84 डॉलर में एनुअली सब्सक्राइब कर सकते हैं. वेब यूजर्स के लिए मंथली प्लान 8 डॉलर है. इस तरह अगर यजूर्स एनुअल प्लान लेते हैं, तो वो सालाना 22 डॉलर की बचत कर सकते है.
एपल यूजर्स को देने होंगे 11 डॉलर
वही दूसरी ओर एपल यूजर्स (Apple Users) के लिए मंथली प्लान 11 डॉलर में उपलब्ध है. ट्विटर ब्लू खरीदने के बाद यूजर्स को ब्लू बैज के अलावा सभी फीचर तुरंत मिल जाएंगे. हैंडल पर ब्लू टिक दिखने में कुछ समय लगेगा.
इन देशों को मिलेगा ऑफर
ट्विटर कंपनी ने अपने ब्लू मार्क के लिए डिस्काउंट ऑफर यूनाइटेड स्टेट्स (United States), कनाडा (Canada), यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom), जापान (Japan), न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. मालूम हो कि पिछले साल ही एलन मस्क (Elon Mask) ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में अपने नाम किया था. एलन ने इस अधिग्रहण के बाद कंपनी में कई तरह के बदलाव किए, इसमें ट्विटर ब्लू के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान भी शामिल किया था.
किसके लिए है ब्लू टिक
ट्विटर ने ब्लू टिक को नेताओं, पॉपुलर शख्सियतों, पत्रकार और अन्य पब्लिक फिगर को देने के लिए बनाया है. हालांकि सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के नियम बदल दिए गए है. नए नियमों के अनुसार, जो भी यूजर इस बैज के लिए भुगतान करने को तैयार है उसे ब्लू बैज दिया जाएगा. मस्क ने इसे ट्विटर के लिए रेवेन्यू के नए आयाम बताया था.
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिलेगी ये सुविधा
- ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स बुकमार्क किए हुए ट्वीट को ग्रुप करके ऑर्गनाइज और फिर एक फोल्डर में डाल सकते हैं.
- सब्सक्राइबर्स अपने पसंद से ऐप अपीयरेंस में बदलाव कर सकते हैं. उन्हें कस्टम ऐप के ढेर सारे आईकन मिलेंगे.
- ट्विटर ब्लू के यूजर्स को थीम सेलेक्ट करने के भी ढेरों ऑप्शन मिलेंगे और मूड के हिसाब से थीम बदल सकेंगे.
- सब्सक्राइबर्स को कंपनी अपने पसंद के कंटेंट और पेजेज या डेस्टिनेशन सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन देगी.
- ट्विटर पर आपसे जुड़े लोगों ने और आप जिनसे जुड़े हुए हैं, उन्होंने जिस आर्टिकल को सबसे ज्यादा शेयर किया है उसका शॉर्टकट मिलेगा.
- लंबे थ्रेड्स को पढ़ने को पढ़ने के लिए अच्छा रिडर एक्सपीरियंस मिलेगा.
- ट्विटर ब्लू यूजर अपने ट्वीट को पब्लिश करने के चंद सेकंड के अंदर अनडू भी कर सकेंगे.
- यूजर जिस भी पेज पर इंटरैक्ट करेगा उस पेज पर उसके कमेंट सबसे ऊपर दिखेंगे.
यह भी पढ़ें