Twitter CEO: पराग अग्रवाल को हटाने के बाद चार कंपनियों के मालिक एलन मस्क बनें ट्विटर के CEO! जानें सभी डिटेल्स
Twitter CEO: एलन मस्क खुद पहले से तीन कंपनियों के मालिक हैं. यह कंपनियां है SpaceX, Neuralink और Tunneling कंपनी है. इसके बाद अब वह चौथी कंपनी ट्विटर के मालिक बन चुके हैं.
Twitter CEO News: एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी कर दी गई थी. इसके बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि अब ट्विटर का सीईओ कौन बनेगा. अब इस सवाल का जवाब मिल चुका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नया सीईओ एलन मस्क खुद होंगे, एक फाइलिंग में यह जानकारी उन्होंने दी है. पिछले हफ्ते ट्विटर की कमान अपने हाथ में लेने के बाद सीईओ (Twitter CEO) पद से भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को हटा दिया गया था. इसके अलावा ट्विटर के सीएफओ रहे नेड सेगल (Ned Segal), और कंपनी की लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग की हेड रहीं विजया गड्डे (Vijaya Gadde) को भी पद से हटा दिया गया था.
पराग के हटने के बाद एलन मस्क खुद बनें सीईओ
एलन मस्क खुद पहले से तीन कंपनियों के मालिक हैं. यह कंपनियां है SpaceX, Neuralink और Tunneling कंपनी है. इसके बाद अब वह चौथी कंपनी ट्विटर के मालिक बन चुके हैं. पिछले हफ्ते ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि एलन मस्क कंपनी का सीईओ किसे नियुक्त करेंगे. अब इस मामले ट्विटर ने खुद जानकारी दी है कि एलन मस्क कंपनी के सीईओ पोस्ट को खुद संभालेंगे. कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि वह कितने समय तक इस पद पर बने रहेंगे. इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया की मस्क अब कंपनी के अकेले डायरेक्टर बन चुके हैं क्योंकि अब उन्होंने इस कंपनी को पूरी तरह से खरीद लिया है. मार्केट से ट्विटर के शेयर की डिलिस्टिंग कर दी गई है.
अप्रैल में ट्विटर खरीदने की की गई घोषणा
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क ने अप्रैल के महीने में यह घोषणा की थी कि वह दुनिया के बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने जा रहे हैं. इसके बाद से ट्विटर और एलन मस्क की डील में कई उतार चढ़ाव आए. 8 जुलाई 2022 को एलन मस्क ने ट्विटर पर फेक अकाउंट्स और जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए डील से पीछे हट गए, लेकिन अक्टूबर में उन्होंने कहा कि वह पहले के डील के अनुसार ही किसी भी हालत में इस डील को पूरा करेंगे. उन्होंने ट्विटर के शेयर को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 अरब डॉलर में खरीदा है.
एलन मस्क को पराग अग्रवाल को इतना देना पड़ेगा जुर्माना!
पराग अग्रवाल को कंपनी से निकालने के साथ ही ट्विटर को उन्हें तगड़ा जुर्माना देना पड़ेगा. पराग अग्रवाल को 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 412 करोड़ रुपये, ट्विटर के सीएफओ रहे नेड सेगल (Ned Segal) को 37 मिलियन डॉलर यानी करीब 304 करोड़ रुपये और विजया गड्डे (Vijaya Gadde) को 17 मिलियन डॉलर यानी करीब 140 करोड़ रुपये देना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर के पुराने अधिकारियों को उनकी पुरानी सैलरी और एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग के आधार पर ही पेनल्टी का भुगतान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
LPG Price: महंगाई से आम आदमी को राहत! एलपीजी सिलेंडर हुआ 115 रुपये सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट्स